इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप (Whatsapp) यूजर्स के लिए कई अपडेट लाया है. नए अपडेट के साथ यूजर्स व्हाट्सएप स्टेटस में वॉइस नोट और स्टेटस पर रिएक्शन शेयर कर पाएंगे.
वॉइस स्टेटस लगाने के लिए यूजर्स को 30 सेकंड तक का वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करना होगा जिसके बाद उसे स्टेटस में लगाया जा सकेगा. बता दें ये फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जायेगा.
ये भी देखें: Zoom Layoffs: वीडियो कॉन्फ्रेसिंग फर्म ज़ूम में 1,300 एम्प्लाइज की होगी छंटनी
इसके अलावा व्हाट्सएप अब यूजर्स को स्टेटस को ऊपर स्वाइप करने पर रिएक्शन शेयर करने का फीचर भी दे रहा है. यूजर्स को आठ क्विक इमोजी रिएक्शन दिखाए जायेंगे जिससे यूजर्स तुरंत ही स्टेटस पर रियेक्ट कर सकेंगे.
बता दें कंपनी ने हाल में ही प्रोफाइल फोटो पर टैप करके स्टेटस देखने की सुविधा को भी रोल आउट किया था. ये फीचर अब सभी डिवाइस पर लाइव हो चूका है.