E Sim : इस बार iPhone 14 सीरीज के साथ कंपनी ने सिर्फ e-SIM का ऑप्शन दिया है. लेकिन सिर्फ ई सिम वाले मॉडल अभी सिर्फ अमेरिका में ही बिकेंगे. बाकी के रीजंस में SIM कार्ड का स्लॉट दिया जायेगा. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं की ई-सिम कैसे काम करते है और इसके क्या फायदे हैं.
ये भी देखें: Twitter Edit Button: आखिरकार आ गया ट्विटर में एडिट बटन; इस दिन होगा लॉन्च
ई-सिम (E-Sim) का फुल फॉर्म होता है एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module). यह एक वर्चुअल सिम होता है जो ठीक एक फिजिकल सिम जैसे ही काम करता है. बस इसे फ़ोन में कहीं लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यह फ़ोन के हार्डवेयर में होता है और इसे इसे अलग अलग ऑपरेटर के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है.
ये भी देखें: अब iPhone 14 होगा मिनटों में डिलीवर; जान लीजिये तरीका
ई-सिम के चलते फ़ोन में फिजिकल SIM स्लॉट की ज़रुरत यही पड़ती जिससे फ़ोन में काफी स्पेस बच जाता है. इसके अलावा E-SIM सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस पर (खासतौर पर आईफोन्स) में एक साथ कई ई-सिम चला सकते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम करेगा, पर आप जब चाहें इन्हे स्विच करते रह सकते हैं.