Tech Update EP 14: WWDC के हाइलाइट्स , टेलीग्राम प्रीमियम; जानिए टेक जगत की हर बड़ी अपडेट

Updated : Jun 11, 2022 19:10
|
Abhay Shukla

Apple WWDC Event

इस हफ्ते सबकी नज़र Apple के वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) पर रही जहां Apple ने बहुत से प्रोडक्ट्स को पेश किया है. कंपनी ने नई M2 Chip, Macbook Air को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा Apple ने iOS 16, WatchOS9 और macOS वेंचुरा को भी शोकेस किया. बता दें कंपनी ने 13 इंच के मैकबुक प्रो को नया डिज़ाइन नहीं दिया है, लेकिन इसे नई M2 चिपसेट के साथ अपडेट किया गया है.

WhatsApp Group Update

इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp ने आखिरकार ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने का अपडेट जारी कर दिया है. इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. 24 घंटे के भीतर सभी यूजर्स को अपडेट मिल जायेगा. अपडेट करने के बाद यूजर्स ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ पाएंगे. 

Nothing Phone 1 Launch

Nothing Phone 1 का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है. भारतीय समय अनुसार स्मार्टफोन को 12 जुलाई रात 8:30 बजे रिवील किया जायेगा. कंपनी ने पहली बार फ़ोन को 23 मार्च को पेश किया था और कहा था इसे समर सीजन में लॉन्च किया जायेगा.

Transfer eSIM via Bluetooth

Apple iOS 16 के साथ एक बहुत बड़ा अपडेट लेकर आया है. iOS 16 के आ जाने के बाद यूजर्स eSIM को ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर कर पाएंगे. बता दें नए आईओएस 16 के साथ एपल ने सिम कार्ड के लिए दो ऑप्शन दिए हैं. या तो यूजर्स eSIM को आईफोन में ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं या किसी भी टेलीकॉम कंपनी से ई-सिम के लिए कोड को लेकर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

Telegram Premium

टेलीग्राम में आखिरकार एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान आ रहा है. मैसेजिंग ऐप के सीईओ ने पुष्टि की है कि टेलीग्राम प्रीमियम जून में लॉन्च किया जा सकता है. सीईओ ने कहा कि टेलीग्राम को मुख्य रूप से यूजर्स के ज़रिये ही फंड किया जाता है, एडवरटाइजर द्वारा नहीं. इसलिए जून से यूजर्स को कुछ फीचर्स के लिए पैसे देने होंगे. हालांकि, टेलीग्राम मौजूदा सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा. इसमें केवल नई सुविधाओं पर शुल्क लगेगा.

Weekly Tech UpdateWeekly News UpdateTop Tech News Of The Week

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!