Vivo V25 Review: बेहतरीन डिज़ाइन के साथ पावरफुल कैमरा !

Updated : Sep 30, 2022 17:41
|
Tushaar Singh Gill
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹27,999
6.44 inch FHD+ AMOLED Display Mediatek Dimensity 900 Android V12
64 MP Triple Rear Camera 50 MP Front Camera 4,500 mAh Battery
हमारी समीक्षा
8 / 10
Design9/10
Display8/10
Performance7/10
Cameras8/10
Utility8/10
Battery Life8/10
खूबियां
  • Unique Color Changing Design
  • 50MP front Camera
कमियां
  • Under-Powered Dimensity 900 SoC

भारत में मिड रेंज सेगमेंट या कहें की 30000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट में बहुत ज्यादा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है. इसी सेगमेंट में एंट्री हुई है Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन V25 की. इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत ही यूनिक है. क्या ये स्मार्टफोन एक वैल्यू फॉर मनी डील है? आइये जानते हैं इस रिव्यु में.

Vivo V25 Review: Design

विवो के फोन हमेशा अपने यूनिक डिज़ाइन एलिमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक यूनिक डिज़ाइन एलिमेंट Vivo V25 में भी देखने को मिलता है. इसका बैक पैनल यूवी लाइट सेंसिटिव है. इसका मतलब ये है कि ये स्मार्टफोन सनलाइट या आर्टिफिशियल यूवी लाइट में अपना रंग बदल सकता है.

हमारे पास जो कलर वैरिएंट है उसका नाम है सर्फिंग ब्लू और ये डीप ओसियन ब्लू और ग्रीन टिंट्स को रिप्रेजेंट करता है. इसलिए आम तौर पर ये ब्लू और ग्रीन कलर का मिक्स लगता है, लेकिन अंडर यूवी लाइट ये एकदम डार्क ब्लू हो जाता है. इस फोन को बिना केस के या ट्रांसपेरेंट केस के साथ इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा.

Vivo V25 की साइड फ्लैट हैं और ये ग्लॉसी फिनिश में हैं. फ्रेम का कंस्ट्रक्शन प्लास्टिक का है और बैक पैनल में ग्लास फिनिश दी गयी है. फ्लैट किनारों की वजह से फोन को ग्रिप करना थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो सकता है.

अगर हम फ्रंट साइड की बात करें तो विवो ने यहां कन्वेंशनल यू-शेप्ड नॉच दी है जिसमे एक हाई क्वालिटी का 50MP सेल्फी कैमरा है जिसकी बात हम बाद में करेंगे.

Vivo V25 Review: Display

V25 में 6.44-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका UI नेविगेशन मुझे काफ़ी स्मूद लगा जिसकी वजह से 120Hz की कमी महसूस नहीं होती है.

डिस्प्ले क्वॉलिटी की बात करें तो AMOLED डिस्प्ले होने के कारण यहां डीप ब्लैक्स मिलेंगे. कीमत के हिसाब से डिस्प्ले का कलर आउटपुट और पीक ब्राइटनेस मुझे स्टैंडर्ड ही लगी.

Vivo V25 Review: Utility

Vivo V25 में एक सिंगल बॉटम-फायरिंग स्पीकर है, जिसका आउटपुट काफी अच्छा है. इसके अलावा फोन में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा और ना ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज है. लेकिन यहां पर 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है जो ज्यादातर यूजर्स के लिए क़ाफी होना चाहिए.

Vivo V25 के ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की परफॉर्मेंस से मुझे कोई कंप्लेंट नहीं थी.

Vivo V25 Review: Performance & Software

इस फोन को पावर करता है मीडियाटेक का Dimensity 900 चिपसेट. इस फ़ोन के पिछले वैरिएंट यानि V23 में Dimensity 920 का इस्तेमाल किया गया था जो कि इसी कीमत पर मिल रहा था. वीवो ने यहां प्रोसेसर को डाउन ग्रेड क्यों किया मुझे समझ नहीं आया. MediaTek का Dimensity 900 बेहद सक्षम चिपसेट है लेकिन इस स्मार्टफोन के प्राइस ब्रैकेट में या तो Dimesity 1300 या Snapdragom 870 प्रोसेसर दिए जाते हैं.

इसके बावजूद, ये फोन आराम से ग्राफिक इंटेंसिव गेम्स हैंडल कर सकता है और यहां पर आपको 8 और 12 जीबी रैम का विकल्प मिल ही जाएगा जिसकी वजह से मल्टीटास्किंग में समस्या नहीं होनी चाहिए.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो आपको यहां वीवो का फनटच ओएस 12 (FunTouch OS 12) मिल जाएगा जो जी एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड है. अगर आपने पहले विवो का स्मार्टफोन इस्तेमाल किया है तो आपको फनटच ओएस पसंद आएगा क्योंकि ये काफी ज्यादा फीचर रिच है.

लेकिन अगर आपका फनटच ओएस के साथ पास्ट एक्सपीरियंस नहीं है, तो मैं सुझाव दूंगा कि आप अपने पास की मोबाइल शॉप में जाकर इस सॉफटवारे का लुक और फील टेस्ट कर लें. इसके अलावा स्मार्टफोन में बहुत से ब्लोटवेयर भी है लेकिन आप इन्हे आसानी से अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

Vivo V25 Review: Cameras

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा जिसमे एक 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है.

पहले बात करते हैं मेन कैमरा की जिसमे ओआईएस भी मिलता है. इस सेंसर से ली गई तस्वीरें आमतौर पर अच्छी तरह से एक्सपोज्ड होती हैं और डिटेल्स भी अच्छे आते हैं.

नाइट मोड की बात करें तो फोटोज में नॉइज़ कम हो जाती है लेकिन सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग पूरी फोटो को ब्राइट कर देती है जबकि डिटेल्स को ब्राइट करना चाहिए. मेन कैमरा का वीडियो ठीक था, लेकिन इसे बहुत अच्छा नहीं कह सकते क्यूंकि इसमें कई जगह शैडो ठीक नहीं आई तो कभी एक्सपोजर मेन्टेन नहीं हो पा रहा था.

स्मार्टफोन में अल्ट्रा-स्टेबल मोड भी मिल जाएगा जिसमे फुटेज की स्टेबिलिटी काफ़ी इम्प्रूव होगी लेकिन इसका फ्रेम बहुत क्रॉप्ड-इन रहेगा.

अल्ट्रावाइड कैमरा से ली गयी तस्वीरोंकी बात करें तो इनकी कलर साइंस मेन कैमरा से ली गयी तस्वीरों से थोड़ी अलग रहेगी. लेकिन कुल मिलाकर तस्वीरें काफी अच्छी आती हैं. आप अल्ट्रावाइड कैमरा से सिर्फ 1080p 30fps फुटेज ही ले सकते हैं और यह सोशल मीडिया में तुरंत अपलोड करने योग्य होती है.

फोन की नॉच में एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें ऑटोफोकस मिलता है. इसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस इंप्रेसिव है. सेल्फी थोड़ी सी ओवर प्रोसेस्ड जरूर होती है लेकिन कुल मिलाकर ये देखने में काफी अच्छी हैं. पोर्ट्रेट मोड में ली गयी तस्वीरें में भी एज डिटेक्शन अच्छी रहेगी. व्लॉगर्स को जान की खुशी होगी की इसमें फ्रंट कैमरा से 4k पर 30fps के वीडियो भी शूट कर सकते हैं.

Vivo V25 Review: Battery

Vivo V25 में 4500 mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमे 44W फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है. यूसेज के अनुसार इसमें 6-7 घंटे का स्क्रीन टाइम आसानी से मिल जाएगा .

फ़ोन में 44W चार्जिंग होने की वजह से बैटरी को 1 घंटे के आसपास पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.

Vivo V25 Review: Verdict

Vivo V25 एक डिजाइन-फोकस्ड स्मार्टफोन है जो देखने में बहुत अच्छा लगता है. ये एक कॉम्पेटेन्ट डेली ड्राइवर भी है लेकिन इसकी प्राइसिंग मुझे थोड़ी ज्यादा लगी. मेरे हिसाब से ये उन लोगों के लिए हैं जिन्हे एक आई कैचिंग फ़ोन चाहिए जो सब काम ठीक से कर ले. 

VivoVivo V25 Reviewvivo v25

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!