यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि (UPI) पेंमेंट ने दिसंबर महीने में अपने रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. दिसंबर के महीने में कुल 12.82 लाख करोड़ रुपये की पेमेंट UPI के माध्यम से की गई. वित्य सेवा विभाग के अनुसार दिसंबर में प्लेटफॉर्म पर वॉल्यूम के लिहाज से 782 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए है.
आपको बता दें UPI के लिए हाल ही में लिमिट (UPI Limit) भी जारी की गयी थी. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, एक व्यक्ति एक दिन में 1 लाख रुपये ही UPI से ट्रांसफर कर सकते हैं.
Tech Tips: बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कैसे करें ?
अब आप को बताते हैं कि पेटीएम (Paytm), फोन पे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) जैसे ऐप पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कितनी लिमिट होती है.
फोन पे के यूजर्स 1 लाख रुपये तक का अमाउंट एक दिन में ट्रांसफर कर सकता है. यह लिमिट बैंक अकाउंट (Bank Account) और व्यक्ति के इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है.
इसके अलावा गूगल पे के जरिये एक दिन में 10 से ज्यादा बार UPI पेमेंट (UPI Payments) नहीं कर सकते. ऐसे ही Paytm के जरिये एक घंटे में 5 बार और एक दिन में बीस बार ही UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.