माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. लम्बे समय के इंतज़ार के बाद ट्विटर यूजर्स के लिए शब्द सीमा (Character Limit) को बढ़ा रहा है. बता दें शुरुआत में ट्विटर में ट्वीट करने की शब्द सीमा 140 शब्द थी जिसे कंपनी ने बाद में बढ़ा कर 280 शब्द कर दिया था. अब ट्विटर 2500 शब्दों की टेस्टिंग कर रहा है.
इसकी जानकारी Twitter Write के हैंडल से दी गयी है. नए फीचर के आने के बाद किसी ब्लॉग की तरह ट्विटर पर भी कवर फोटो के साथ 2,500 शब्दों में ब्लॉग लिख सकेंगे. आसान शब्में कहें तो ट्विटर अब माइक्रो से फुल ब्लॉगिंग साइट में बदल रहा है.
ये भी देखें: Telegram Premium: प्रीमियम यूजर्स को देने होंगे इतने पैसे; मिल रहे ये फायदे
बता दें यह फीचर राइटर्स और जर्नलिस्ट जैसे लोगों के लिए बहुत काम का हो सकता है जिन्हे लिखने के लिए ज्यादा शब्द सीमा चाहिए.
इसके अलावा ट्विटर सर्किल फीचर (Twitter Circle) पर भी काम कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स ये तय कर पाएंगे की उनका ट्वीट किसे दिखे किसे नहीं. आसान शब्दों में कहें ट्विटर यूजर्स को एक ग्रुप या सर्किल बनाने की सुविधा देगा. इस ग्रुप में ऐड लोग ही ट्वीट को देख पाएंगे. ट्विटर सर्किल में अधिकतम 150 लोगों को जोड़ा जा सकेगा.
ये भी देखें: Facebook AR Glasses: ज़ुकरबर्ग ने दिखाए प्रोटोटाइप; ऐसे बदल जाएगी दुनिया