माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने एडिट ट्वीट ( Edit Tweet) फीचर को रोल आउट कर दिया है. यह फीचर ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए जारी किया गया है. अभी इस फीचर को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा है कि इस फीचर को जल्द ही अमेरिका में भी लॉन्च किया जायेगा.
ये भी देखें: Jio 5G Trial: आज लॉन्च होगा Jio 5G; इन चार शहरों में मिलेगा मुफ्त इंटरनेट
बता दें एडिट बटन के फीचर के आ जाने से यूजर्स ट्वीट करने के बाद उसे एडिट भी कर सकेंगे. एक बार ट्वीट हो जाने के बाद आधे घंटे के अंडर ट्वीट को 5 बार एडिट किया जा सकता है. ट्वीट के एडिट होने के बाद इसमें एक लेबल भी दिखाया जायेगा जिससे बाकि यूजर्स को पता चल सके की ट्वीट को एडिट किया गया है.
ये भी देखें: अब एक ही चार्जर से चार्ज होंगे सभी फोन, जानिए किन लोगों को होगा फायदा?
भारत में यह फीचर कब आएगा इसपर अभी कोई जानकारी सामंने नहीं आई है. बता दें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. यह सिर्फ कुछ ही देशों में उपलब्ध है और इसके लिए यूजर्स को करीब 5 डॉलर प्रति माह का चार्ज भी देना पड़ता है.