माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर 21 सितंबर एडिट बटन को यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकता है. प्लेटफोर्मेर के कैसी न्यूटन के अनुसार यह जानकारी उनको आंतरिक दस्तावेजों से मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि यह सुविधा अभी केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स तक ही सीमित रहेगी और रोलआउट न्यूजीलैंड से शुरू होगा.
ये भी देखें: अब iPhone 14 होगा मिनटों में डिलीवर; जान लीजिये तरीका
ट्विटर ने सितंबर की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह एडिट बटन की इंटरनल टेस्टिंग कर रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ट्विटर ब्लू वर्तमान में केवल अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध है और अभी तक भारत नहीं आया है. न्यूजीलैंड के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Edit button फीचर को अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में पेश कर सकता है.
ये भी देखें: Instagram पर आया कमाल का फीचर; पेरेंट्स रख पाएंगे बच्चों पर निगरानी
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने ट्वीट्स को पोस्ट करने के 30 मिनट के अंदर उनमें बदलाव कर सकेंगे. यह परिवर्तन कथित तौर पर अवधि के दौरान केवल पांच बार किए जा सकेंगे. इसके अलावा एडिटेड ट्वीट्स के पुराने वर्जन भी उपलब्ध होंगे ताकि यह जाना जा सके की एडिट क्या किया गया है.