लगभग एक महीने के बाद ट्विटर ने एक बार फिर से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लॉन्च कर दिया है. इस बार ट्विटर ब्लू प्लान के प्राइस के साथ कुछ और बदलाव भी किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या नया ऑफर कर रहा है ट्विटर ब्लू प्लान.
ये भी देखें: 50 शहरों तक पहुंची 5G सर्विस, संचार राज्य मंत्री ने दी जानकारी
इस बार अलग-अलग कलर के बैज के साथ ब्लू सब्सक्रिप्शन रोलआउट किया गया है. ट्विटर पर मौजूद बिजनेस अकाउंट को गोल्डन टिक दिया गया है, वहीं सभी इंडिविजुअल्स के लिए ब्लू टिक ही दिया जा रहा है. सरकार से संबंधित अकाउंट के लिए ग्रे टिक देने की योजना है.
ट्विटर ब्लू को फिलहाल iOS और web के लिए ही लॉन्च किया गया है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत वेब पर $8/महीना और iOS पर साइन अप करने वालों के लिए $11/माह है.
ये भी देखें: Elon Musk हटाएंगे 1.5 बिलियन Twitter अकाउंट, शैडो बैन से भी दिलाएंगे मुक्ति
फीचर्स की बात करें तो ट्विटर ब्लू यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड और रीडर मोड का एक्सेस मिलेगा.