Twitter ने भारत में Twitter Blue प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन शुरू कर दिया है. कंपनी के अनुसार वेबसाइट पर इसकी मेंबरशिप के लिए मासिक 650 रुपये चुकाने होंगे. वहीं Android या iOS ऐप के माध्यम से यूजर्स को मासिक 900 रुपये की फीस देनी होगी.
ये भी देखें: WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, अब वॉइस स्टेटस भी शेयर कर सकेंगे
Twitter Blue, यूजर्स को प्रोफाइल पर ब्लू चेकमार्क, एडिट ट्वीट फीचर, लंबे वीडियो पोस्ट करने की सुविधा, कस्टम ऐप आइकॉन, और प्रोफाइल पिक्चर में NFT उपयोग करने का ऑप्शन देता है. इसके अलावा ट्विटर ब्लू यूजर्स अब 4000 कैरेक्टर तक ट्वीट्स कर सकते हैं.
बता दें कंपनी वेबसाइट पर एनुअल मेम्बरशिप के लिए डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. यदि यूजर्स अपनी मेम्बरशिप मासिक रूप से बिल करता है उसे 7,800 रुपये सालाना भुगतान करना पड़ेगा, जबकि यदि वे एनुअल पेमेंट करते हैं तो वे 1,000 रुपये बचा सकते हैं. डिस्काउंट के बाद एक साल के लिए 6,800 रुपये का भुगतान करना होगा.