Tech Update EP 13: WhatsApp पर एडिट बटन, नेटफ्लिक्स का बड़ा कदम.; जानिए टेक जगत की हर बड़ी अपडेट

Updated : Jun 04, 2022 19:25
|
Abhay Shukla

Instagram 90 Seconds Reels

इंस्टाग्राम अब यूजर्स को 90 सेकेंड की रील्स बना पाएंगे. इससे पहले सिर्फ 60 सेकेंड तक ही रील्स को रिकॉर्ड किया जा सकता था. रील्स को लगभग दो साल पहले लॉन्च किया गया था, जब भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, और तब से, यह पहली बार है जब इंस्टाग्राम ने अपने शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म रील्स के लिए समय सीमा बढ़ाई है.

WhatsApp Edit Button

WhatsApp जल्द एडिट बटन को जारी कर सकता है. Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp बीटा वर्जन के लिए एडिट बटन टेस्ट कर रहा है.

अभी यूजर्स के पास WhatsApp पर मैसेज भेज देने के बाद केवल इसे डिलीट करने का ऑप्शन होता है. लेकिन, नए फीचर के आने के बाद यूजर्स टैक्सट मैसेज को सेंड करने के बाद एडिट भी कर पाएंगे.

Telcos May Increase Tariffs

भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर्स एक बार फिर तर्रीफ़ बढ़ा सकते हैं. क्रिसिल की रिसर्च विंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स - रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के राजस्व मे 20-25 फीसदी की बढ़त दिख सकती है.

पिछले वित्त वर्ष में टेलीकॉम कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में 5 परसेंट की ग्रोथ हुई थी. इस साल कंपनियां ग्रोथ को 15 से 20 परसेंट रखने की कोशिश करेंगी. अगर रिपोर्ट की माने तो टेलीकॉम कंपनियां इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में प्लान्स के दाम बढ़ा सकती हैं.

Google Duo & Meet Merger

Google Duo ऐप आपको जल्द ही वे सभी सुविधाएं देगा जो आप Google मीट पर इस्तेमाल करते हैं. सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी ने इन दो प्लेटफार्मों को मर्ज करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि यूजर्स को सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए केवल एक ऐप की आवश्यकता है. Google धीरे-धीरे मीट को बंद कर देगा, और इसकी सभी सुविधाओं को डुओ ऐप में लाएगा. यह प्रक्रिया आने वाले हफ्तों में शुरू हो सकती है.

Netflix on Password Sharing

नेटफ्लिक्स ने यूजर्स से पासवर्ड शेयर करने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज करना शुरू कर दिया है. नेटफ्लिक्स ने मार्च में अपनी नीति में बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी थी. कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया कि नेटफ्लिक्स अब नहीं चाहता कि लोग दूसरों के साथ अकाउंट और पासवर्ड साझा करें. अगर लोग अकाउंट शेयर करते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.

दरअसल नेटफ्लिक्स ने इस पर नकेल कसने के लिए पेरू, चिली और कोस्टा रिका में एक परीक्षण किया. लेकिन, पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए कंपनी का प्रयास उस तरह से काम नहीं कर रहा है जिस तरह से उसने योजना बनाई थी.

Weekly Tech UpdateWeekly News UpdateTop Tech News Of The Week

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!