यूएस-आधारित चिपमेकर क्वालकॉम ने दो नए चिपसेट्स को पेश कर दिया है. कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 और स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट को अनवील कर दिया है. Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के सक्सेसर के रूप में आया है. वहीँ स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट को कंपनी ने गेमिंग ओरिएंटेड बताया है. और इसे आने वाले समय में गेमिंग फ़ोन्स में देखा जा सकता है.
इस हफ्ते Vivo Y75 4G, Infinix Note 12, Infinix Note 12 Turbo, Vivo X80 Series,Realme Narzo 50Pro और Realme Narzo 50 5G भारत में लांच हो गए हैं.
Apple ने WWDC इवेंट से पहले iOS 15.5 को रोल आउट कर दिया है. हालांकि ये अपडेट यूजर्स के लिए ज्यादा फोकस्ड नहीं है. यह अपडेट Apple के इन ऐप परचेस सिस्टम के लिए लाया गया है जिससे रेगुलेटर्स को भी खुश किया जा सके. लेटेस्ट iOS अपडेट का साइज लगभग 673MB है.
WhatsApp जल्द ही एक नया अपडेट लाने जा रहा है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टेटस देखते वक़्त अब लिंक का प्रीव्यू भी दिखाई देगा. इसके अलावा WhatsApp एक ऐसे भी फीचर पर काम कर रहा है जिससे कोई भी यूजर्स साइलेंटली ग्रुप को लीव कर पायेगा.
पॉपुलर बैटल रॉयल गेम एपेक्स लीजेंड्स आखिरकार मोबाइल फोन पर आ गया है, इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स का यह गेम अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. यदि आपने एपेक्स लीजेंड्स मोबाइल के लिए प्री रजिस्टर किया था तो आप को इसमें बहुत से गिफ्ट मिले होंगे जैसे कि फाउंडर्स बैज, ब्लडहाउंड बैनर फ्रेम, ब्लडहाउंड बैनर पोज और आर 99 एपिक स्किन.