दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने आखिरकार ट्विटर को खरीद खरीद लिया है. यह डील 44 अरब डॉलर यानी करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये में हुई है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर को खरीदने के बाद अपने पहले ट्वीट में मस्क ने कहा, “फ्री स्पीच एक लोकतंत्र का आधार है'. मैंने ट्विटर में निवेश इसीलिए किया है, क्योंकि मेरा मानना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज के लिए फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म होना बेहद जरूरी है. ट्विटर में असाधारण क्षमता है और मैं इसे अनलॉक करूंगा.
अब बात करते हैं इस हफ्ते हुए स्मार्टफोन लॉन्चेस की, इस हफ्ते Tecno Phantom X, Realme GT Neo 3, OnePlus 10R, OnePlus Nord CE 2 Lite, Poco M4 5G, Xiaomi 12 Pro, iQOO Z6 Pro, iQOO Z6 4G, Micromax In 2c, Nokia G21, Realme Narzo 50A prime और Motorola G52 भारत में लॉन्च हो गए हैं.
ये भी देखें: iQOO Z6 Pro 5G Review: मिड रेंज में बेस्ट ऑलराउंडर?
WhatsApp अपने UPI पेमेंट फीचर की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एक नया कैशबैक प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है जिसमें यूपीआई (UPI) पेमेंट्स करने के लिए यूजर्स को हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक दिया जायेगा। अगर आप वॉट्सएप के इस फीचर से कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको हर बार 33 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. बता दें ये जानकारी Reuters की एक रिपोर्ट से सामने आई है और वॉट्सएप ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
केंद्र सरकार ने एकबार फिर से डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 16 यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है. जिन 16 यूट्यबू चैनल्स को बैन किया गया है, उनमें से 10 चैनल भारत के हैं जबकि 6 पाकिस्तान से संबंध रखते हैं.
गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन व्यक्तिगत जानकारी को निजी रखने के लिए नए ऑप्शनस को पेश किया है। कंपनी ने बताया की अब लोग अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे फोन नंबर, ईमेल और एड्रेस को सर्च रिजल्ट्स से हटाने के लिए अनुरोध कर सकेंगे।