WhatsApp ने आधिकारिक रूप से कम्युनिटी फीचर का एलान कर दिया है. WhatsApp के इस अपडेट को कुछ दिन पहले ही वेब के बीटा वर्जन पर देखा गया था और अब कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए कब लाया जाएगा.
इस हफ्ते Oppo F21 Pro 4G और Oppo F21 Pro 5G लॉन्च हो गए हैं. इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप हमारे ऐप में जाकर ले सकते हैं. Oppo F21 Pro 5G सिर्फ एक ही वैरिएंट-8GB+128GB में उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs 26,999 है. वहीँ इसके 4G वैरिएंट भी इसी कॉन्फ़िगरेशन में अवेलेबल है और इसकी कीमत Rs 22,999 है.
Stanger Things के सीजन 4 का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए नेटफ्लिक्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर में जिम हॉपर की वापसी देखी जा सकती है. बता दें सीरीज को दो हिस्सों में बाँट दिया गया है जिसका पहला हिस्सा 27 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा.
चीन में लगे लॉक डाउन की वजह से प्रोडक्शन यूनिट्स बंद हो रहीं है. रिपोर्ट् के मुताबिक Apple का सप्लायर Pegatron, Shanghai और Kunshan स्थित यूनिट्स को ससपेंड कर सकते हैं. अगर स्तिथि जल्द सामान्य नहीं होती है तो सप्लाई में दिक्कत आ सकती है जिससे प्रोडक्ट्स के प्राइस पर भी फ़र्क़ पद सकता है.
टेस्ला के CEO Elon Musk ने पुरे ट्विटर को ही खरीदने का ऑफर पेश कर दिया है. इससे पहले उन्होंने आपने आप को ट्विटर के बोर्ड से अलग कर लिया था. हाल ही में Elon Musk ने ट्विटर के 9.2 प्रतिशत शेयर भी खरीद लिए थे.