भारत में टिकटॉक पर बैन लगने के लगभग तीन साल बाद, बाइटडांस के स्वामित्व वाले Tik Tok ने भारत के सभी एम्प्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है.
आपको बता दें , TikTok को 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया गया था. कंपनी ने भारत में मार्किट शेयर खो दिया था फिर भी भारत में इसका ऑफिस था. ज्यादातर कर्मचारी भारत के ऑफिस से ब्राजील और दुबई के बाजारों के लिए काम करते थे.
ये भी देखें: Google इंजीनियर ने लॉन्च किया AI चैटबॉट GitaGPT, भगवद गीता से सवालों का जवाब देता है
इस पर टिकटॉक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमने अपने भारत रिमोट सेल्स सपोर्ट हब को बंद करने का निर्णय लिया है, जिसे हमारी वैश्विक और क्षेत्रीय सेल्स टीमों को सहायता प्रदान करने के लिए 2020 के अंत में रखा गया था. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस कठिन समय में उनका सपोर्ट किया जाए"
टिकटॉक इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या चालीस थी. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार एक कॉल के बाद सोमवार को कर्मचारियों को फायर कर दिया गया और उन्हें नौ महीने के वेतन का आश्वासन भी दिया गया.