Best 5G Budget smartphones: जिनता बजट है सिर्फ 15 हजार, उनके लिए बेस्ट हैं ये चार 5G स्मार्टफोन

Updated : Sep 03, 2023 19:22
|
Editorji News Desk

Best 5G Budget smartphones: अगर आप भी बजट 5-जी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट 15, 000 है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बड़े काम की जानकारी, यहां हम आपको ऐसे चार बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हैं तो 5G, लेकिन है बजट फ्रैंडली. 
 
Poco M6 Pro 5G: मात्र 11 हजार रुपये की रेंज में पोको का Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन मिल रहा है. इस फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. 50MP का कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है. इस फोन में  6.79 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. 

Redmi 12 5G: बजट फोन के लिहाज से ये स्मार्टफोन बेस्ट है, क्यों कि इसकी शुरूआती कीमत है मात्र 11,999 रुपये है. Redmi 12 5G के साथ  50MP का कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, इस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4th जनरेशन 2 चिपसेट है. फोन में 6.79 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. 

यहां भी क्लिक करें: 64MP के साथ सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला  फोन​ iQOO Z7 Pro लॉन्च, जानें खासियत... 

iQOO Z6 Lite 5G: iQOO का ये स्मार्टफोन भी बजट फ्रेंडली है और इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन में आपको Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी है, कैमरा की बात करें, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, फोन एंड्रॉइड 12 को सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy M14 5G: 15 हजार के बजट में सैमसंग भी अच्छा स्मार्टफोन ऑफर कर रहा है. Samsung Galaxy M14 5G फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है. स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसमें दावा किया गया है कि ये 2 दिन तक चल सकती है. फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है, 50MP का प्राइमरी कैमरा है. फोन Exynos 1330 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है और स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 14,862 रुपये (खबर लिखे जाने तक) है. 

संबंधित वेबसाइट या ऑलाइन शॉपिंग पोर्टल पर इन फोन्स को लेकर कुछ ऑफर्स भी हैं. जो आप चेक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. शानदार स्मार्टफोन... 

5G Mobile phone

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!