इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram सोमवार को डाउन हो गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसे एक्सेस करने में यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसको लेकर यूजर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter पर शिकायत भी कर रहे हैं.
यूजर्स ने बताया कि Telegram ओपन करने पर टॉप स्क्रीन पर Updating लिखा हुआ आ रहा है. Telegram के डाउन रहने की रिपोर्ट डाउन डिटेक्टर साइट ने भी की है. Downdetector ने ट्वीट करके बताया है कि- भारतीय समयानुसार 8 बज कर 19 मिनट से Telegram में दिक्कत आ रही है. इसको लेकर यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Telegram भारत समेत कई देशों में नहीं काम कर रहा है. हैरानी की बात ये भी है कि कंपनी ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें| Crypto Bill: भारत सहित दुनिया के कई देश बना रहे हैं Crypto रेगुलेशन कानून