3 ट्रिक्स जिससे आप अपने स्मार्टफोन का डेटा प्रोटेक्टेड रख सकते हैं
-अपने फ़ोन में आप जहां भी किसी अकॉउंट को यूज़ करते हैं, वहां पर 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन on कर लीजिये, इससे लॉगिन करते समय पासवर्ड के साथ OTP की भी जरुरत होगी जो सिर्फ आपके फ़ोन में आएगा।
-आप कभी भी कोई 3rd पार्टी ऐप इनस्टॉल ना करें। कहने का मतलब है की सिर्फ App स्टोर से ही कोई भी App को इनस्टॉल करें। अगर आप बहार से ऐप डाउनलोड करते हैं तो आपके फ़ोन आसानी से हैक हो सकता है.
-हमें जब कभी भी फ्री ओपन Wifi मिलता है, हम फटाफट उसे कनेक्ट कर लेते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। फ्री Wifi Easily हैक हो जाते हैं फ्री Wifi कनेक्ट ना करेंऔर ऐसे में आपका डाटा भी आसानी से compromised हो सकता है.