उबर और टाटा मोटर्स ने एक पार्टनरशिप की है जिसके तहत उबर अपनी फ्लीट में 25,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जोड़ेगा. फ्लीट की सप्लाई टाटा मोटर्स अपनी XPRES–T इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिये करेगी.
इसके लिए दोनों कंपनी ने MOU को साइन किया है. इसके अनुसार, उबर अपनी प्रीमियम केटेगरी की सर्विस में इलेक्ट्रिक सेडान का इस्तेमाल करेगी. कंपनियों ने डील के बारे में कोई फाइनेंसियल जानकारी नहीं दी है.
ये भी देखें: Ola Electric Car: इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए ₹7614 करोड़ निवेश करेगी ओला इलेक्ट्रिक !
इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में उतरा जाएगा.
बता दें इस महीने से टाटा मोटर्स कार्स की सप्लाई करना शुरू कर देगा. एक्सप्रेस-टी की दिल्ली में शोरूम कीमत 13.04 लाख रुपये से शुरू है. एक्सप्रेस-टी की 315 किमी रेंज वाली गाड़ी की कीमत 14.98 लाख रुपये है और इसके लिए 2.6 लाख रुपये की फेम सब्सिडी भी मिलती है.