भारत में एक नया ट्रोजन वायरस 'SOVA' लोगों को अपना शिकार बना रहा है. यह एक रैंसमवेयर है जो एंड्रॉयड फोन को एन्क्रिप्ट कर देता है और यूजर्स इससे वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं. एक बार फ़ोन में आने के बाद इसे अनइंस्टाल करना भी बेहद मुश्किल है.
पहली बार सुरक्षा एजेंसियों ने इस वायरस का पता जुलाई में लगाया था तब से लेकर अब तक इसका 5वां एडिशन आ चूका है.
ये भी देखें: 5G Launch In India: टेलीकॉम कंपनियां जल्द शुरू करें 5G सर्विस: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
सीईआरटी-इन (इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम) ने कहा, ‘‘संस्थान को यह बताया गया है कि भारतीय बैंक के ग्राहकों को नये सोवा एंड्रॉयड ट्रोजन के जरिये निशाना बनाया जा रहा है. इसमें मोबाइल बैंकिंग को टारगेट किया जा रहा है. यह वायरस की लॉगिंग के माध्यम से नाम और पासवर्ड, कुकीज चोरी करना और ऐप को प्रभावित करने में सक्षम है."
यह वायरस पहले अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे देशों में ज्यादा सक्रिय था, लेकिन जुलाई, 2022 से इसने भारत सहित कई अन्य देशों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया. यह ऐप को भी प्रभावित कर सकता है और एंड्रॉयड यूजर्स को धोखा देने के लिए 200 से अधिक बैंकिंग और पेमेंट एप्लिकेशन की भी‘नकल’ कर सकता है.
ये भी देखें: Apple iPhone 13 समेत इन iPhones पर बड़ा डिस्काउंट; ऐसे करें क्लेम
इस वायरस से बचने के लिए यूजर्स को सलाह दी गयी है कि कोई भी ऐप आधिकारिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करने चाहिए. साथ ही फ़ोन में लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट भी इनस्टॉल करते रहना चाहिए.