Sony Playstation का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. सोनी ने समर प्रमोशनल ऑफर का ऐलान किया है जिसके अंतर्गत प्लेस्टेशन 5 (PS5) के सभी वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
ये भी देखें: Airtel ने 235 नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस, देखिये लिस्ट !
सोनी ने नवंबर में PS5 की कीमत में इजाफा किया था. जिससे PS5 के डिजिटल एडिशन की कीमत 44,990 रुपये और स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत 54,990 रुपये हो गई थी. अब दोनों ही वैरिएंट्स पर Rs 5000 का डिस्काउंट क्लेम किया जा सकता है.
बता दें सोनी का लेटेस्ट PS5 अक्सर स्टॉक आउट ही रहता है. फिलहाल, ऑनलाइन स्टोर्स जैसे Sony Center, Amazon India, Flipkart, जैसी कई वेबसाइटों के पास कंसोल वापस स्टॉक में आ गया है. इसके साथ ही सोनी ने फिजिकल स्टोर्स में स्टॉक की उपलब्धता का वादा किया है.