माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने घोषणा की है कि 20 मार्च के बाद सिर्फ ट्विटर ब्लू यूजर्स ही टेक्स्ट मैसेज के जरिये Two Factor Authentication का उपयोग कर पाएंगे. ट्विटर ने ब्लॉग पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी है.
ब्लॉग के अनुसार जिन यूजर्स ने पहले से टेक्स्ट मैसेज के जरिये Two Factor Authentication लगाया हुआ है, उसे 20 मार्च को डिसेबल कर दिया जायेगा.
ये भी देखें: mPassport Police App: अब 5 दिनों में बन कर तैयार हो जायेगा पासपोर्ट, सरकार ने जारी किया ऐप
बता दें, ट्विटर 2FA के तीन तरीके प्रदान करता है, जिसमे टेक्स्ट मैसेज, ऑथेंटिकेशन ऐप और सिक्योरिटी की (Security Key) शामिल हैं.
कंपनी ने आगे उल्लेख किया कि यह गैर-ब्लू उपयोगकर्ताओं को "इसके बजाय एक प्रमाणीकरण ऐप या सुरक्षा कुंजी विधि का उपयोग करने पर विचार करने के लिए" प्रोत्साहित करती है.
कंपनी के अनुसार Two Factor Authentication के लिए नॉन ब्लू यूजर्स टेक्स्ट मैसेज के अलावा बाकि के दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कुछ दिन पहले ट्विटर ने भारत में भी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है जिसकी वेब पर कीमत प्रति माह 650 रुपये है. जबकि एंड्राइड और iOS के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.