सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. बेस गैलेक्सी S23 और S23+ पुराने मॉडल्स की तुलना में रिफाइंड हार्डवेयर और माइनर इम्प्रोवेमेन्ट्स के साथ आते हैं. इन फोन में एक ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है और यह 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ आते है.
इन स्मार्टफोन्स में अभी भी 50MP का प्राइमरी सेंसर है, लेकिन यह अब 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा काफी हद पिछले साल जैसे ही हैं. लेकिन आगे की तरफ अपग्रेडेड 12 MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो तीन मॉडलों में दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स की वीडियो रिकॉर्डिंग में अब 60 FPS पर सुपर एच डी आर का सपोर्ट मिल गया है.
डिस्प्ले की बात करें तो इनमे एफएचडी+ रेजोल्यूशन के साथ डायनामिक एमोलेड पैनल मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 48-120 हर्ट्ज तक जा सकता है. छोटे फोन में 6.1-इंच का डिस्प्ले है, जबकि प्लस में 6.6-इंच की डिस्प्ले दिया गया है.
बैटरी पर नज़र डालें तो S23 में 3900 mAh और S23 प्लस में 4700 mAh की बैटरी ऑफर की गयी है.
अगर S23 अल्ट्रा की बात करें तो, इसका मेन हाईलाइट इसका नया 200 MP ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर है. इसके साथ ही इसमें एक नया एस्ट्रो हाइपरलैप्स वीडियो मोड भी दिया गया है. अडाप्टिव VDIS और इसके 2x Wider OIS एंगल की वजह से नए प्राइमरी कैमरे में इम्प्रूव्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन मिलता है.
इन कुछ बदलावों के अलावा S23 Ultra काफी हद तक पिछले साल वाले मॉडल जैसा ही है. भारत में गैलेक्सी S23 की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है, S23 प्लस की कीमत 94,999 रुपये से शुरू होती है, और S23 अल्ट्रा की कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू होती है.