Samsung Galaxy S23 Series: नए लुक में आई सैमसंग की S23 सीरीज, यहां देखिये फर्स्ट लुक !

Updated : Feb 22, 2023 11:57
|
Editorji News Desk

2022 में लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सैमसंग ने कुछ ही इंक्रीमेंटल इम्प्रूवमेंट  किये थे. लेकिन Galaxy S22 Ultra के साथ Galaxy Note की वापसी हुई और ये स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद भी आया था.

इस साल हमारे पास Galaxy S23 series है और ये है सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप्स सीरीज का हमारा फर्स्ट लुक.

सैमसंग ने अपने S23 लाइनअप में तीन नए फोन जारी किए हैं - S23, S23+ और S23 Ultra.

S23 अल्ट्रा सबसे पॉवरफुल मॉडल है, जिसमें एक नया 200MP कैमरा सेंसर है जिससे फोटोज की क्वालिटी को कोम्प्रोमाईज़ किये बिना ज़ूम और क्रॉप किया जा सकता है.

सैमसंग का दावा है कि 200MP का सेंसर ,16X हाई रिज़ॉल्यूशन इमेजेस और 1.5X फ़ास्ट ऑटो फ़ोकस ऑफर करता है. स्टैण्डर्ड  गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ दोनों में डुअल-पिक्सेल ऑटोफोकस के साथ 50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.

दूसरी बड़ी खबर यह है कि तीनों फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के कस्टम वर्जन के साथ आते हैं.  ऐसा पहली हुआ है जब क्वालकॉम ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर के लिए विशेष रूप से अपने चिपसेट का फास्टर वर्जन ऑफर किया है. सैमसंग के अनुसार, SoC का यह वर्जन CPU परफॉरमेंस में 34 परसेंट का और GPU परफॉरमेंस में 41 परसेंट का इम्प्रूवमेंट ऑफर करेगा.

नैचुरली, बढ़ी हुई स्पीड वाला प्रोसेसर हीट जेनेरेट कर सकता है, पर अभी ये काफी अनसर्टेन है कि ये S23 Series की सस्टेन परफॉरमेंस को किस एक्सटेंड तक एफेक्ट कर सकता है.

बैटरी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, आप रेगुलर और प्लस वैरिएंट में थोड़ी ज्यादा बैटरी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं.  गैलेक्सी S23 में 3,900mAh की बैटरी है और S23+ मॉडल में 4,700mAh की बैटरी है, जबकि S23 Ultra में सबसे बड़ी 5,000mAh की बैटरी दी गयी है.

Samsung S23 सीरीज के डिजाइन में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं.  लेकिन सबसे इम्पोर्टेन्ट चेंज कैमरा लेआउट में किया गया है. गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के जैसे ही S23 और S23 प्लस के कमरों को module से निकाल कर लेन्सेस को सेपरेट कर दिया गया है. इसके अलावा रेगुलर और प्लस मॉडल में अभी भी राउंड एड्जेस दी गयी है. 

क्रिएटिविटी और नोट्स के लिए  S23 अल्ट्रा में बिल्ट-इन S पेन भी दिया गया है पर सैमसंग ने S23 या S23+ के लिए S पेन सपोर्ट नहीं दिया है.

इस साल सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप  सीरीज को नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है और ये ग्रीन शेड S23 Ultra पर काफी अच्छा लगता है.

अगर आप इनमें से कोई भी फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Editorji पर आप जल्द ही इन तीनों फ़ोन्स के रिव्यु देख सकते हैं. जिसके बाद आप एक इन्फोर्मेड डिसिशन ले सकते हैं. तो Make Sure ki Aap Editorji चैनल को सब्सक्राइब कर लें ताकि आपसे हमारी वीडियोस मिस न हो.

samsung s23Samsung S23 Ultra Price in IndiaSamsungSamsung Galaxy S23 Series

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!