ये हैं Samsung के लेटेस्ट A-series और S-Series के स्मार्टफोन. और क्या आप इनमें कोई अंतर देख सकते हैं? मुझे कमेंट में बताएं। कर दिया? चलिये ये है A34 5G जिसकी कीमत ₹30,999 है और इस वीडियो में मैं बताउंगा कि क्या ये प्राइस देना सही है या नहीं। लेकिन उसके पहले हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और इस वीडियो को लाइक करें।
Design and Build
इंडिविजुअल कैमरा लेंस A34 5G को S23 वाला लुक देते हैं और ये Awesome Silver कलर भी काफी अच्छा लगता है. ये कलर चेंज करता है डिफरेंट एंगल पे लाइट पडने पर और सच में लोग इसको ₹1,00,000 का S23+ ही समझेंगे लेकिन होल्ड करते हैं पता चल जाएगा कि ये S23+ नहीं है क्योंकि इसका बिल्ड प्लास्टिक का है. बहरहाल, फोन में एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो थोड़ा धीमा है. लेकिन डिजाइन में एक चीज काफी अच्छी है कि ये IP67 रेटिंग के साथ आता है. तो पानी के स्पलैश और थोड़ी बहुत धूल से बचा रहेगा ये फोन. बेशक, यह उम्मीद न करें कि इसे लेकर Scuba Diving के लिए निकल जाओगे बाकी आपको USB C port मिलता है और साथ में स्पीकर ग्रिल. A34 में स्टीरियो स्पीकर हैं और आउटपुट ठीक है लेकिन थोड़ा सा चैनल डिस्बैलेंस महसूस होता है.
Display
अब बैक पैनल से तो ये एक प्रीमियम फ्लैगशिप जैसा दिखता है लेकिन इस फोन को घूमाते ही दिखेगी एक वाटर ड्रॉप नॉच वाली डिस्प्ले और थोड़े से मोटे बेज़ल, जिसकी वजह से ये एक बजट फोन वाला फील देते हैं. लेकिन जो डिस्प्ले की क्वालिटी है वो बिलकुल भी बजट डिवाइस वाली नहीं है. सैमसंग बेस्ट डिस्प्ले बनाने के लिए फेमस है और वो A34 की डिस्प्ले में दिखता है. 120Hz वाला AMOED डिस्प्ले FHD रेजोल्यूशन के साथ में आते है और इसकी ब्राइटनेस भी ठीक है. लेकिन दिल्ली की तेज धूप के सामने डिस्प्ले थोड़ा सा कमजोर लगता है. लेकिन इतने पैसे में इतना ही मिलेगा. वरना कलर कंट्रास्ट सबकुच बढ़िया है। मैंने समाज में स्वीकार होने के लिए लिए मिर्जापुर देखा इसपे और मेरा अनुभव काफी अच्छा था. लेकिन सच बताउ? मैने मिर्जापुर का सिर्फ एक एपिसोड उन्होंने देखा. खैर मुझे मजा आया वीडियो में और अच्छी बात तो ये है कि ज़्यादतर मिडरेंज फोन के विपरीत, इसका रिफ्रेश रेट सभी जगह 120Hz रहता है, चाहे वह फोटो हो, गैलरी हो या यूट्यूब हो. इन शॉर्ट इसका डिस्प्ले टॉप-नॉच है.
Performance and Software
परफॉरमेंस भी Samsung के हिसाब से टॉप नॉच है लेकिन कॉम्पिटिशन से थोड़ा कमजोर है. क्योंकि ये आता है Dimensity 1080 SoC के साथ. वही पे बाकी इसके कॉम्पिटिशन में Dimensity 8200 जैसे चिप्स ऑफर करते हैं. रोज़मर्रा के सामान्य कामों को आराम से संभाल लेंगे लेकिन हाई ग्राफिक गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे भारी टास्क में थोड़ा सा संघर्ष करता है. मेरे पास इसका 8+128GB वाला मॉडल है और ये 8+256GB के साथ भी आता है. तो ऐसा भी नहीं है कि मेंहंगा मॉडल लेकर परफॉर्मेंस बेहतर मिलेगा क्योंकि रैम उसमें भी 8GB है. लेकिन सॉफ्टवेयर के मामले में सैमसंग one of the best है. थोड़ा बहुत कस्टमाइजेशन देता है सैमसंग अपने OneUI के साथ में. और ये फोन Android 13 के साथ आता है जिसपे सैमसंग प्रॉमिस करता है 4 साल का Android अपडेट. हां, आपको ब्लोटवेयर भी देखने को मिलता है लेकिन उसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं. तो कुल मिलाकर अनुभव अच्छा रहता है.
Camera
अच्छा एक्सपीरियंस फोटो क्लिक करने में भी मिलता है. A34 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. और मुख्य 48MP कैमरा अच्छी तस्वीरें देता है दिन की रोशनी में. थोडा सा डायनामिक रेंज में स्ट्रगल करता है लेकिन इमेज एकदम instagram रेडी आती है. लेकिन अगर नेचुरल लुक पसंद है तो आपको तस्वीरें over saturated लग सकती है. कम रोशनी में भी कैमरा काफी अच्छी फोटो ले लेता है, अल्ट्रा वाइड कैमरे भी मेन कैमरा जैसे परफॉर्म करता है. दिन के उजाले में अच्छी तस्वीरें और कम रोशनी में ठीक ठाक तस्वीरें. फ्रंट कैमरा भी सही फोटो लेता है लेकिन पता नहीं क्यों एक ब्राउनिश टिंट ऐड कर देता है. अब बचाता है ये 5MP मैक्रो जो अच्छी तस्वीरें लेता है. वीडियो के मामले में यह मुख्य कैमरे से 4k 30fps तक, अल्ट्रावाइड से 1080 30fps तक सपोर्ट करता है और फ्रंट में भी 4k सपोर्ट है जो इस प्राइस रेंज में दुर्लभ है. वीडियो क्वालिटी भी सही थी तो कैमरा डिपार्टमेंट में मैं तो काफी संतुष्ट था.
Battery
पूरे दिन कैमरा सैंपल लेने के बाद भी इसमें बैटरी बच जाती थी, तो इसकी 5000mAh बैटरी भी अच्छा बैकअप देती है. एक दिन का यूसेज आसानी से निकल जाएगा. लेकिन फ्लैगशिप लुक के साथ फ्लैगशिप वाला कॉम्प्रोमाइज भी करना पड़ेगा. क्योंकि बॉक्स के अंदर कोई चार्जर नहीं है. ये 25w चार्जिंग सपोर्ट करता है और मैं इसे अपने OnePlus के 65W चार्जर से चार्ज करता था और ये 0-100 लगभग 1 घंटा 20-25 मिनट में होता है, जो जाहिर तौर पर काफी स्लो है.
Verdict
तो आपको ये फोन लेना चाहिए या नहीं? देखो सिंपल है, जैसे मेरे सहकर्मी तुषार ने अपनी A54 के रिव्यू वीडियो में बोला था "You fancy a Galaxy S23 but can’t afford it"
जिसे सैमसंग का ही फोन चाहिए अच्छे कैमरे, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और एक बढ़िया डिस्प्ले के साथ तो उनके लिया A34 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन में यहां पे ये जरूर बोलूंगा कि अगर आप अपना बजट थोड़ा सा बढ़ा सकते हैं तो फिर आप Galaxy A54 भी ले सकते हैं. आपको इससे बेहतर बिल्ड क्वालिटी और परफॉरमेंस मिलेगी.