Samsung ने Galaxy A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 को भारत में लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy A13, Galaxy A23 Price
Samsung Galaxy A13 की भारत में शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है
Samsung Galaxy A23 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है।
ये भी देखें: iPhone में आ सकता है सब्सक्रिप्शन मॉडल, जानिये कैसे होगा फायदा
Samsung Galaxy A23 Specifications
अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. स्मार्टफोन में 6.6 इंच TFT डिस्प्ले और 4G LTE का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
Samsung Galaxy A23 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो की 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy A13 Specifications
अब बात करते हैं Samsung Galaxy A13 के बारे में, इसमें भी ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है. स्मार्टफोन में 6.6 इंच TFT डिस्प्ले और 4G LTE का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
Samsung Galaxy A13 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5000 mAh की हैवी बैटरी भी दी गयी है.