Samsung ने अपनी F सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy F14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले दी गयी है जो 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
ये भी देखें: Twitter Legacy Verified: ट्विटर का बड़ा ऐलान, इस तारिख से हट जायेंगे सभी लिगेसी ब्लू टिक्स !
स्मार्टफोन को पावर करता है Exynos 1330 प्रोसेसर जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP ड्यूल रियर कैमरा और फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है.
इस स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी और 25W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. अगर सैमसंग F14 के प्राइस की बात की जाये तो इसका 4GB + 128GB मॉडल ₹12,990, वहीं 6GB + 128GB मॉडल ₹14,490 में खरीदा जा सकता है.