आज के समय में मोबाइल गेम का क्रेज बहुत बढ़ रहा है. ऐसे में गेम को लेकर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. BGMI खेलते हुए एक बच्चे ने अपने पिता के अकाउंट से 39 लाख रुपये खर्च डाले. दरअसल, मामला आगरा का है जहां बच्चा अपने पिता के फ़ोन में ये गेम खेलता था.
ये भी देखें: Nothing Phone 1 Pre Order Pass: ऐसे बुक करें नथिंग फ़ोन का प्री आर्डर पास
News18 की रिपोर्ट के अनुसार पिता तब परेशान हो गए जब उनके खाते से इतनी बड़ी गायब हो गयी. जैसे ही पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. जब पुलिस ने इसकी जाँच की तो पता लगा की जहां पैसे खर्च किये गए हैं वो BGMI की डिवेलपर कंपनी क्रॉफ्टन है.
बता दें पीड़ित पिता रिटायर्ड सैनिक हैं उन्होंने पुलिस से कहा की उनके साथ 39 लाख रुपये की धोखाधाड़ी हुई है. जब बैंक से इसकी जानकारी ली गयी तो पता चला की सबसे पहली पेमेंट Paytm के माध्यम से ट्रांसफर किया गया जो सिंगापुर के एक खाते में पहुंचा है. यह खाता कथित तौर पर Krafton कंपनी से संबंधित है.
ये भी देखें: AC Price Hike: ठंडक देने वाला AC अब 'जलाएगा' लोगों की जेब
ग़ौरतलब है BGMI और इसी तरह गेम्स में इन ऐप परचेस के ज़रिये मोबाइल गेम्स में बेहतर हथियार और ड्रेस इत्यादि खरीद सकते हैं. इन सामान को खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते हैं.