Redmi India ने अपने ऑनग्राउंड मेगा इवेंट में Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों फोन को पिछले साल चीन में पेश किया गया था। Redmi Note 11 Pro में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है जबकि Redmi Note 11 Pro+ 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है.
दोनों ही फ़ोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट कप सपोर्ट करती है.
कैमरे की बात करें तो Redmi Note 11 Pro में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के डेफ्थ और मैक्रो हैं. दूसरी ओर Redmi Note 11 Pro+ 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है.
Redmi Note 11 Pro की शुरआती कीमत 17,999 रुपये है वहीँ Redmi Note 11 Pro+ 5G की शुरआती कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है.