Realme Techlife Watch S100 Review: फीचर लोडेड स्मार्टवॉच

Updated : Jul 15, 2022 17:01
|
Abhay Shukla

Realme Techlife Watch S100, ब्रांड की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच है और इसे 2,500 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये फीचर लोडेड है, इसमे Heart Rate और SPO2 सेंसर तो दिए ही गए हैं साथ में ही Body Tempreature सेंसर को भी शामिल है कर दिया गया है. अब आपको भी पता है की एंट्री लेवल सेगमेंट में बहुत से ऑप्शन उपलब्ध हैं, लेकिन रियलमी (Realme) की ये लेटेस्ट ऑफरिंग क्या आपको बेस्ट वैल्यू ऑफर करती है? आइये जानते हैं इस रिव्यु में.

Realme Techlife Watch S100: Design & Comfort

Realme Techlife Watch S100 का डिज़ाइन रियलमी वॉच 2 से काफ़ी मिलाता है. पर इसमे बेजल्स को थोड़ा कम कर दिया गया है जिससे बेहतर स्क्रीन एरिया मिल जाता है. हां, लेकिन इस्का बॉटम चिन थोड़ा मोटा है और यहां पर वो प्रीमियम फील नहीं आ रही.

स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का LCD पैनल शामिल है और इसकी केसिंग प्लास्टिक की है जिसमे मैट फिनिश देखने को मिलती है.

स्मार्टवॉच के राइट साइड में एक बटन दिया गया है जो पावर और स्टैंडबाय को नियंत्रित करता है और इसी से आप होम स्क्रीन पर वापस भी आ सकते हैं.

बॉटम साइड में सेंसर है जो हार्ट रेट, SpO2 लेवल, और बॉडी टेम्परेचर को मापता है। सेंसर के पास चार्जिंग के लिए एक कनेक्टिंग पोइंट भी है.

इसके स्ट्रैप की बात करे तो यह कफी आरामदायक है लेकिन मुझे इसकी क्वैलिटी एवरेज ही लगी, इसे थोड़ा बेहतर किया जा सकता था. लेकिन अच्छी बात ये है की आप स्ट्रैप्स को कभी भी बदल सकते हैं. स्मार्टवॉच का वेट सिर्फ 34 ग्राम है, ये बहुत ही लाइट वेट है तो आप इसे पूरा दिन आसानी से पहने रह सकते है.

मेरे हिसाब से इसका ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और यह अपने प्राइस टैग को जस्टिफाई भी करता है.

Realme Techlife Watch S100: Display & App

Realme Watch S100 ka स्क्रीन शार्प और वाइब्रेंट है. ब्राइटनेस भी सही है लेकिन बहार धूप में वसिबिलिटी थोड़ी कम हो जाती है. इसके अलावा, ऑटो-ब्राइटनेस एडजस्टमेंट का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन इस प्राइस पॉइंट पर इतना समझौता तो चलता है.

स्मार्टवॉच में 4 डिफॉल्ट वॉच फेस उपलब्ध हैं. अगर आप इन्हे बदलना चाहते हैं तो आपको रियलमी फिट ऐप डाउनलोड करना होगा. ये Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

ऐप बहुत ही सरल और उपयोग में आसान है, और रिव्यु के दौरान कोई डेटा सिंक का इशू देखने को नहीं मिला.

इसमें डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड भी है जहां पर साइकिलिंग, रनिंग और वाकिंग को आपके फोन के जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जा सकता है.

ऐप से स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन, बॉडी टेम्परेचर और हार्ट रेट का भी एनालिसिस कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को भी यहां से सेटअप कर सकते हैं और फर्मवेयर अपग्रेड भी चेक कर सकते हैं.

Realme Techlife Watch S100: Health & Fitness Accuracy

ये स्मार्टवॉच बहुत सारा हेल्थ और फिटनेस डेटा ट्रैक तो करता है लेकिन ये कितना सटीक है, ये जनाना भी जरूरी है. पहले बात करते हैं स्टेप काउंट की. मेरे 100 कदमों के लिए, इसने 97 कदम दिखाए, तो ये ज्यादातर सटीक परिणाम ही दीखाती है.

इस्का टेम्परेचर सेंसर आपके शरीर और त्वचा दोनो का तापमान बताता है लेकिन जब मैंने इसे इन्फ्रारेड तापमान गन से तुलना की और इसमे मुजे 1 डिग्री तक का अंतर दिखई दिया. इस प्राइस पॉइंट पर ये एक अच्छा एडिशन है, विशेष रूप से कोविड समय के दौरान, लेकिन आवश्यकता होने पर हमेशा एक मेडिकल थर्मामीटर का उपयोग करें. स्लीप ट्रैकिंग काफी सटीक है और SPO2 और हार्ट रेट सेंसर भी लग भग आपको ठीक परिणाम बताते हैं.

Realme Techlife Watch S100: Battery

Watch S100 की बैटरी लाइफ काफी प्रोमिसिंग है. Realme के अनुसार एक बार चार्ज करने पर यह 12 दिनों तक चार्ज रह सकती है लेकिन यह आपके उपयोग पर निर्भर करता है. हमने इसमें कांस्टेंट SPO2, Heart Rate और हार्ट रेट मॉनिटरिंग चालू कर राखी थी और सारे फीचर्स भी ओन थे फिर भी इसने मुझे 7-8 दिन का बैकअप आसानी से दे दिया. आप इसे 1 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं.

Realme Techlife Watch S100: Verdict

कुल मिलाकर, Realme Watch S100 एक अच्छी एंट्री लेवल ऑफरिंग है. इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और ये काफ़ी लाइट वेट भी है. इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत स्मूथ है जो की प्राइस रेंज में आसानी से नहीं मिलता है. मेरे ओपिनियन में Realme Techlife Watch S100 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अगर आप एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच ख़रीदना चाहते हैं जो फीचर-पैक्ड हो.

Realme Techlife Watch S100Realme

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!