Realme Pad X 5G Review: फीचर लोडेड टेबलेट!

Updated : Aug 16, 2022 15:03
|
Abhay Shukla
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹27,999
10.95-inch WUXGA+ 2K Display Qualcomm Snapdragon 695 Chipset 8340mAh Battery
Rear Camera: 13 MP Front Camera: 8MP Multi-Screen Collaboration
33W Dart Charging Limelight Function Dolby Atmos Quad Speakers
हमारी समीक्षा
8 / 10
Design9/10
Display & Audio8/10
Performance7/10
Features8/10
Camera7/10
Battery9/10
खूबियां
  • Good Design
  • Feature Loaded
  • Quad Speakers (Dolby Atmos)
कमियां
  • Lacks Widevine L1 For Netflix
  • Average Cameras

Realme Pad X भारत में लॉन्च हो गया है. यह रियलमी का फर्स्ट 5G टैबलेट है और प्रीमियम लुक्स के साथ आता है. क्या ये सिर्फ मल्टीमीडिया कंसम्पशन के लिए है या ये टैबलेट आपकी सारी जरूरत पूरी कर सकता है, आइये जानते हैं इस रिव्यु में.

Realme Pad X Review: Design

रियलमी पैड एक्स (Realme Pad X) देखने में जितना प्रीमियम लगता है उतनी ही सॉलिड है इस्की इन हैंड फील। रियर साइड में मैट फिनिश दी गई है और ये बहुत ही क्लासी टाइप फील देता है. साइड्स फ्लैट है जिससे टैब की ग्रिप बहुत ही अच्छी हो जाती है. इसका वजन 499 ग्राम है और थिकनेस सिर्फ 7.1mm है. टैबलेट बहुत ही स्लीक और लाइटवेट है तो इसे हाथ में उठा कर वीडियो देखने में या सोशल मीडिया स्क्रॉल करने में कोई परशानी नहीं होती है.

यहां पर क्वाड स्पीकर्स भी दिए गए हैं जो हाई-रेज़ ऑडियो (High-Res Audio) और डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) को सपोर्ट करते हैं. Pad X में हाइब्रिड सिम स्लॉट, टाइप-सी पोर्ट, ऊपर एक पावर बटन और रियर साइड में एक कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसके अलावा पैड के चारों ओर स्लिम यूनिफॉर्म बेजल्स मिलते हैं, अगर बेजल थोड़े और स्लीक होते तो और ज्यादा प्रीमियम फील आ जाता.

Realme Pad X Review: Display & Audio

Realme Pad X में 10.95 इंच का WUXGA+ 2K डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले अच्छी है और इस्के व्यूइंग एंगल्स भी मुझे ठीक लगे. AMOLED टाइप क्लैरिटी की उम्मीद न करें, लेकिन एक बजट टैबलेट के हिसाब से ये बहुत ही अच्छी डिस्प्ले है. इस्मे वाइडवाइन एल1 (Widevine L1 सपोर्ट मिसिंग है तो नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फुल एचडी स्ट्रीमिंग नहीं हो पायेगी. लेकिन डिस्प्ले TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड (TÜV Rheinland Certified) है जो आईज (eyes) को हानिकारक ब्लू लाइट से बचाती है. इसके अलावा इसमे ओ1 अल्ट्रा विजन इंजन (O1 Ultra Vision Engine) भी दिया गया है जो वीडियो देखने के अनुभव को थोड़ा और एनहान्स कर देता है. साथ ही इसके क्वाड स्पीकर्स का एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं. इनका साउंड लाउड होने के साथ क्लियर भी है.

Realme Pad X Review: Performance & Features

Realme Pad X me स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। ये 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. हमारे पास इसका 6GB वैरिएंट है जिसके डेली यूसेज में मुझे कोई इशू नहीं हुआ.

जहां तक ​​गेमिंग की बात है तो पैड एक्स में Call of Duty को High Graphic Quality और Maximum Frame Rate पर खेल सकते हैं. सॉफ्टवेयर की बात केरे तो Pad X एंड्रॉइड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 (Realme UI 3.0) पर चलता है. यूआई काफ़ी स्मूद है और यहां अच्छी बात है इसमे कोई ब्लोटवेयर देखने को नहीं मिलता है.

रियलमी पैड एक्स मे प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए स्प्लिट स्क्रीन, स्मार्ट साइडबार और फ्लोटिंग विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं. सभी फीचर्स से बड़ी स्क्रीन में मल्टीटास्किंग करना आसन हो जाता है. इसके अलावा पैड X में मल्टी-स्क्रीन कोलैबोरेशन फीचर भी दिया गया है. इसे मोबाइल फोन को टैब में कास्ट कर सकते हैं या फाइल्स को ड्रैग ड्रॉप कर सकते हैं. लेकिन ये फीचर अभी सिर्फ रियलमी की जीटी सीरीज (Realme GT Series) के साथ ही सपोर्टेड है. फ्यूचर में इसे और डिवाइसेज के साथ भी कॉम्पैटिबल बनाया जा सकता है. इसके अलवा Pad X रियलमी पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड के साथ भी कम्पेटिबल है जिसे आपको अलग से खरीदना होगा.

Realme Pad X Review: Camera

रियलमी पैड एक्स के रियर साइड में 13MP का रियर कैमरा मिलता है. इससे अच्छी तस्वीरें क्लिक किये जा सकते हैं. पिक्चर्स को जूम करने पर ये पिक्सलेट होती हैं लेकिन एक बजट टैबलेट से हम ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं. कलर्स थोड़े फीके लगते हैं और लो लाइट में ग्रेन भी दिख जाते हैं लेकिन फिर भी टैबलेट के हिसब से मुझे इसकी क्वालिटी ठीक लगी. फ्रंट में 8MP वाइड-एंगल लेंस दिया गया है जो 105-डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करता है. यहां अच्छी बात यह है कि कैमरा को हॉरिजॉन्टल ओरिएंटेशन में प्लेस किया गया है जिससे वीडियो चैट्स में लार्ज स्क्रीन एरिया मिल जाता है. फ्रंट कैमरा की क्वालिटी अच्छी है और ये लाइमलाइट फीचर को भी सपोर्ट करता है जो हमेशा सब्जेक्ट को सेंटर फ्रेम में रखता है और ये मूवमेंट को भी ट्रैक कर सकता है.

Realme Pad X Review: Battery

Realme Pad X me 8340mAh की बैटरी दी गई है. कंटेंट कंजम्पशन और गेमिंग जैसे हैवी टास्क के बाद भी बैटरी 2 दिन तक आसानी से चल जाती है. पैड एक्स में 33W की डार्ट चार्जिंग भी दी गी है जिससे ये टैबलेट लगभाग 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसके अलावा ये टैबलेट रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसका मतलब आप इसे पावर बैंक जैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Realme Pad X Review: Verdict

आज के टाइम में अगर आप बजट रेंज में कोई टैबलेट लेटे हैं तो उसमें या तो फीचर से समझौता करना पड़ता है या फिर परफॉरमेंस से. सामान्य तौर पर, 3GB रैम दे दी जाती है और वो प्रदर्शन भी नहीं मिल पाता. लेकिन Realme ने Pad X के साथ इस नैरेटिव को बदलने की कोशिश की है. बजट रेंज में टैबलेट लेना चाहते हैं और फीचर्स से समझौता भी नहीं करना चाहते तो यहां पर मै रियलमी पैड एक्स (Realme Pad X) को स्ट्रॉन्ग्ली रेकमेंड कर सकता हूं.

Realme Pad X 5GRealmeRealme Pad X 5G Review

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!