Realme Pad 2: 19,999 की शुरुआती कीमत के साथ Realme Pad 2 हुआ लॉन्च, प्री बुकिंग करने पर खास ऑफर्स

Updated : Jul 26, 2023 23:01
|
Editorji News Desk

Realme कंपनी ने हाल ही में एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. भारत में Realme Pad 2 को 19,999 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. जिसकी प्री बुकिंग अब खुल चुकी है. अब इस Realme Pad 2 पर 2000 रूपए की छूट दी जा रही है और इसकी बिक्री  1 अगस्त से शुरू हो जाएगी. 
सेगमेंट ने अपने आकर्षक फीचर्स से भारतीय कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

आइए इसके फीचर्स, कीमत, प्री-बुकिंग ऑफर और भारत में बिक्री की तारीख के बारे जानते हैं.

Realme पैड 2 डिस्प्ले और बैटरी

Realme पैड 2 में सबसे बड़ी क्वालिटी इसकी 120Hz की डिस्प्ले है जो इसको टैबलेट सेगमेंट की ग्रोथ के लिए अलग बनाती है. और इसके साथ ही  8,360mAh की बैटरी एक्सटेंडेड यूसेज टाइम को बढ़ाती है.

Realme Pad 2 प्री-बुकिंग और सेल्स डिटेल्स

Realme Pad 2 के प्री-बुकिंग ऑफर शुरू हो गए हैं और इसका सबसे ज्यादा फायदा स्टूडेंट्स और बैंक ऑफर चाहने वालों को होने वाला है. आपको बता दें  कि प्री बुकिंग करने पर कस्टमर्स को  2000 हजार रूपए की छूट दी जा रही है. आपको बता दें कि इस शानदार Realme पैड 2 की बुकिंग 1 अगस्त से शुरू होने वाली है.

रियलमी पैड 2 की कीमत

आज के समय में किसी भी कस्टमर को फोन या टैबलेट में सबसे ज्यादा खास लगते हैं उसके फीचर्स और रेंज.और Realme पैड 2 इसको पूरा करता है. जिसकी वजह से ये लोगों में पॉपुलर हो रहा है.

रियलमी पैड 2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Realme Pad 2 स्पेक्स में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट शामिल है जो इसको अच्छी केटेगरी में लाकर खड़ा कर रहा है. इसमें  8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ, इस टैबलेट को मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के लिए
और स्ट्रांग बनाता है.

और साथ ही इस  Realme Pad 2 की और विशेषताओं में इसका चिकना डिज़ाइन और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस शामिल हैं. जिन्हें विशेष रूप से युवा पीढ़ी की मांगों और डेली लाइफ को पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है. इसीलिए Realme Pad 2 अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और प्री-बुकिंग ऑफर्स के साथ टैबलेट बाजार में एक दिलचस्प उपलब्धि साबित होने के लिए तैयार है.

ये भी देखें: Samsung Galaxy S21 FE को खरीदने का शानदार मौका, Flipkart पर 46% तक गिरे दाम

Realme

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!