अगर आप भारत में PS5 (Play Station 5) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Sony ने PS5 रीस्टॉक की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. PS5 कंसोल 22 अप्रैल को भारत में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. प्ले स्टेशन 5 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और यह सीमित मात्रा में उपलब्ध होता है. जिन ग्राहकों को भारत में PS5 खरीदने का मौका नहीं मिला है, वे 22 अप्रैल को एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
कैसे करें प्री बुक?
Sony PS5 की प्री-बुकिंग 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक PS5 को Flipkart, Amazon, Croma और Reliance Digital पर प्री-बुक कर सकते हैं. इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा, ग्राहक गेम्स द शॉप (Games The Shop), प्रीपेड गेमर कार्ड, सोनी सेंटर (Sony Centre) और विजय सेल्स जैसे ऑनलाइन पोर्टल से भी खरीद सकते हैं.
जल्दी हो जाता है स्टॉक आउट
PS5 की पिछली बुकिंग मार्च 2022 में थी जिसमे देखते ही देखते ये बहुत जल्दी स्टॉक आउट हो गया था. सोनी ने मार्च 2022 में यह भी बताया की कि उसने दुनिया भर में PS5 की 7.8 मिलियन से अधिक यूनिट्स बेची हैं. इसकी लिमिटेड उपलब्धता के पीछे एक कारण सेमि कंडक्टर (Semi Conductor) की शॉर्टेज भी है.