OnePlus Nord Watch Review: कम बजट में प्रीमियम लुकिंग स्मार्टवॉच !

Updated : Oct 14, 2022 18:25
|
Abhay Shukla
मुख्य खूबियां
कीमत : ₹4,999
1.78-inch AMOLED Display 60 Hz Refresh Rate  Bluetooth 5.2
Health Tracking Features IP68 Rating 230mAh Battery
हमारी समीक्षा
8 / 10
Build & Comfort8/10
Health & Fitness8/10
Display9/10
Features8/10
App8/10
Battery7/10
खूबियां
  • Premium Design
  • Responsive Display
  • Comfortable Straps
कमियां
  • Battery
  • No Bluetooth Calling

वनप्लस (OnePlus) की नॉर्ड सीरीज (Nord Series) वैल्यू फॉर मनी प्रोपोशन के लिए जानी जाती है. अब इसी सीरीज में एंट्री हुई है नॉर्ड वॉच की जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. वैसे इस सेगमेंट में बहुत से ऑप्शन पहले से ही मौजूद है, लेकिन यहां वनप्लस की नॉर्ड वॉच (OnePlus Nord Watch) क्या नया ऑफर कर रही है,आइये जानते हैं इस रिव्यु में.

OnePlus Nord Watch Review: Build & Comfort

वनप्लस नोर्ड वॉच ब्लू कलर में देखने में काफी अच्छी लगती है. यहां वॉच  में मेटल बॉडी मिल रही है, और डिस्प्ले के कॉर्नर थोडे से कर्व्ड हैं जिससे वॉच की प्रीमियमनेस काफी ज्यादा एन्हांस हो जाती है.

यहां आपको 20mm सिलिकॉन स्ट्रैप्स देखने को मिलते हैं, और ये इंटरचेंजबल हैं तो आप इसे चेंज भी कर सकते हैं. स्ट्रैप में कूल सा पैटर्न भी देखने को मिला है जिसका डिजाइन लैंग्वेज वनप्लस वॉच के स्ट्रैप से मिलता जुलता है.

कम्फर्ट वाइज, स्ट्रैप्स काफ़ी सॉफ्ट है और स्मार्टवॉच बहुत लाइटवेट भी है इसलिए इसको लम्बे समय तक पहने रहने में कोई दिक्कत नहीं होती है. वनप्लस के केस और स्ट्रैप्स हाइपोएलर्जेनिक मटेरियल से बने हैं जिससे स्किन इर्रिटेशन जैसी प्रॉब्लम्स नहीं होगी. लेकिन इससे 100% सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

रियर साइड मी चार्जिंग पॉइंट और सेंसर दिए गए हैं और वॉच के राइट साइड में एक फंक्शन बटन दिया गया है, जिस्की फील काफी टैक्टाइल सी है. कुल मिलाकर वॉच की लुक और फील बहुत ही क्लासी लगती है.

OnePlus Nord Watch Review: Display
 
नॉर्ड वॉच में 1.78 इंच का स्क्वायर शेप्डAMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. एमोलेड डिस्प्ले होने के करन इसके व्यूइंग एंगल्स बहुत अच्छे हैं. डिप्ले काफ़ी डिसेंट साइज़ का है और इसमे नोटिफिकेशन्स या मैसेज देखने में काफ़ी आसनी होती है.

इसके अलावा डिस्प्ले के कलर्स बहुत ब्राइट और पंची लगते हैं. वॉच का टच रिस्पॉन्स भी मुझे बहुत सही लगा. इसके साथ ही इसके यूआई के एनिमेशन भी बहुत फ्लूइड हैं. नॉर्ड वॉच की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है जिससे डायरेक्ट सनलाइट यूसेज में कोई दिक्कत नहीं होती है. हालांकि, स्मार्टवॉच में AMOLED पैनल दिया गया है लेकिन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिसिंग है.

OnePlus Nord Watch Review: App 

वॉच को कस्टमाइज़ करने के लिए प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से एन हेल्थ ऐप (N Health App) को डाउनलोड कर सकते हैं. ये एंड्रॉइड 6 और इसके बाद के वर्जन और आईओएस 11 के ऊपर के स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है.

ऐप का यूआई बहुत ही क्लीन और उपयोग में आसान है. यहां से आप अपने हेल्थ डेटा को एनालाइज़ कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप में 100 से ऊपर वॉच फेस को चेंज किया जा सकता है. डेटा सिंक को लेकर मुझे कोई इशू देखने को नहीं मिला.

ऐप से आप अपने लिए टारगेट भी सेट कर सकते हैं. स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन जीपीएस नहीं दिया गया है, लेकिन ये स्मार्टफोन के जीपीएस को इस्तेमाल कर के आपकी गतिविधि को ट्रैक कर सकता है, और ऐप से फर्मवेयर अपडेट भी कर सकते हैं.

OnePlus Nord Watch Review: Health & Fitness

अगर नॉर्ड वॉच के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमे हार्ट रेट (Heart rate) और एसपीओ2 लेवल्स(SPO2 levels) को माप सकते हैं. साथ ही इसमे Breathe Training, Stress Level और महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, नॉर्ड वॉच, आपकी स्लीप को भी ट्रैक करता है. ये जो डेटा रिकॉर्ड करता है वो बहुत सटीक और विश्वसनीय है. मैंने फुटस्टेप्स काउंट को भी मैन्युअल चेक किया और वो भी मुझे काफ़ी सटीक मिला.

नॉर्ड वॉच में अलग-अलग एक्टिविटीज और वर्कआउट के लिए मोड दिए गए हैं जिनसे हर एक्टिविटी के डेटा को ठीक से रिकॉर्ड किया जा सकता है. साथ ही इसमे एक्सरसाइज डिटेक्शन का फीचर भी दिया गया है जिससे आप वॉकिंग एंड रनिंग मोड को वॉच में बिना एक्टिवेट किये भी ट्रैक कर सकते हैं. ये फीचर ज्यादातर अच्छे से काम कर रहा था.

स्मार्टवॉच में वन टैप मेजरमेंट का फीचर भी दिया गया है जो मुझे पर्सनली काफ़ी अच्छा लगा. इससे एक ही क्लिक में हार्ट रेट, SPo2 और स्ट्रेस लेवल की टेस्टिंग हो जाती है.

OnePlus Nord Watch Review: Other Features

नॉर्ड वॉच ब्लूटूथ 5.2 वर्जन के साथ आती है. इससे आप कॉलिंग तो नहीं कर सकते लेकिन रिमोट कैमरा शटर और म्यूजिक प्लेयर को कंट्रोल जरूर कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टवॉच में कैलेंडर, कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, टाइमर और अलार्म जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

नॉर्ड स्मार्टवॉच IP68 रेटेड है जिसका मतलब है कि आप इंटेंस ट्रेनिंग करते समय स्वेटिंग को लेकर या बारिश में वॉच के खराब होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

OnePlus Nord Watch Review: Battery

बैटरी लाइफ पर नज़र डालने से नोर्ड वॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस के हिसाब से सिंगल चार्ज में ये 10 दिन तक का बैटरी बैकअप ऑफर कर सकती है. मेर हैवी यूसेज में स्मार्टवॉच से मुझे 7 दिन बैकअप आसानी से मिल गया था. स्मार्टवॉच को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है.

OnePlus Nord Watch Review: Verdict

वनप्लस नॉर्ड वॉच बजट सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली स्मार्टवॉच में से एक है. इसमें AMOLED डिस्प्ले, 60Hz ka रिफ्रेश रेट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं लेकिन अगर इसमे ब्लूटूथ कॉलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिल जाता तो और बेहतर डील हो जाती. लेकिन 5,000 रुपये से कम में वनप्लस नॉर्ड वॉच फिर भी वैल्यू फॉर मनी डील है.

oneplus nord watchOneplus

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!