Nothing Phone 1 का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है. भारतीय समय अनुसार स्मार्टफोन को 12 जुलाई रात 8:30 बजे रिवील किया जायेगा. कंपनी ने पहली बार फ़ोन को 23 मार्च को पेश किया था और कहा था इसे समर सीजन में लॉन्च किया जायेगा.
गौरतलब है कि लॉन्चिंग से पहले ही Nothing Phone 1 के कई सारे फीचर्स लीक हो चुके हैं. अगर लीक रिपोर्ट्स की माने तो Nothing Phone 1 में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है और यह स्मार्टफोन Nothing OS स्किन के साथ आएगा. फ़ोन का रियर साइड ट्रांसपेरेंट हो सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 788G प्रोसेसर और 8 GB रैम दी जा सकती है.
ये भी देखें:WWDC 2022: Apple ने मैकबुक एयर और नई M2 चिप को किया पेश ; इतनी है कीमत!
आपको बता दें की Nothing Phone 1 की कीमत 40 हज़ार के आस पास होने की उम्मीद है और यह प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में उतारा जा सकता है. इससे पहले ब्रांड इयरबड्स को मार्किट में उतार चूका है और ये भी ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ आते हैं.