Nothing के अपकमिंग, नथिंग ईयर (2) ब्लूटूथ ईयरबड्स कथित रूप से लीक हो गए हैं. इनको इस साल के दूसरे हिस्से में लॉन्च किया जा सकता है. डिज़ाइन की बात करें तो इसमें कुछ ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. लेकिन इस बार नॉइज़ केंसलिंग माइक्रोफोन की पोजीशन को बड्स में पीछे की जगह साइड में शिफ्ट कर दिया गया है.
रूमर्स की माने तो नथिंग ईयर (2) में ड्यूल कनेक्टिविटी, Customisable एक्टिव नॉइस केंसलेशन और एडवांस EQ होगा जो यूजर्स को उनकी पसंद की साउंड सेटिंग्स को डायल कस्टमाइज करने में मदद करेगा.
ये भी देखें: WhatsApp की फोटोज गैलरी में नहीं दिखेगी, बस करनी होगी ये सेटिंग
रिपोर्ट्स की माने तो नए रेंडर्स में कलर में थोड़ा बदलाव लग रहा है इसके अलावा प्रोडक्ट थोड़ा अधिक पॉलिशड और बेहतर फिनिश के साथ आएगा.
बता दें कंपनी ने इसपर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ये भी स्पष्ट नहीं है कि नथिंग ईयर (2) कब बाजार में आएगा, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि इसे $ 149 के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है.