Nokia 8210 4g Feature Phone : HMD Global ने भारतीय बाजार में Nokia 8210 4G फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है और इसे डार्क ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा. स्मार्टफोन Nokia India की वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा Nokia 8210 4G पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जा रही है.
अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nokia 8210 में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है और यह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फीचर फ़ोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 48MB रैम और 128MB स्टोरेज दी गई है. डिवाइस में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ SD Card का भी सपोर्ट दिया गया है जिससे 32GB तक स्टोरेज को एक्सपैंड किया जा सकता है.
ये भी देखें: iQOO 9T 5G Launch: 20 मिनट में चार्ज होगा ये पावरफुल स्मार्टफोन; जानिए क्या है कीमत
कैमरे पर नज़र डालें तो Nokia 8210 4G में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है. फोन में 1450mAh की बैटरी मौजूद है जो फुल चार्ज होने पर 27 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है.
ये भी देखें: WhatsApp ने बैन किए 22 लाख भारतीय अकाउंट्स, सामने आई ये वजह!