Never Search these things on Google : गूगल सर्च का इस्तेमाल तो इंटरनेट पर लगभग हर यूजर करता है. इसके ज़रिये दुनिया में कहीं भी किसी भी कोने की जानकारी को एक्सेस किया जा सकता है. लेकिन यही गूगल की एक सर्च आपको सलांखो के पीछे भी पहुंचा सकती है. जी हां, कुछ चीज़ें गूगल पर सर्च करना आपको भारी पड़ सकता है.
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ सर्च टर्म्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हे गूगल पर सर्च (Google Search) नहीं करना चाहिए. ऐसे टर्म्स को सर्च करने पर आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं.
गूगल पर बम बनाने का तरीका अगर आपने गलती से भी सर्च कर लिया तो इससे आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. इसपर आपके ऊपर कानूनी करवाई भी की जा सकती है. यह मज़ाक के लिए भी नहीं किया जाना चाहिए क्यों कि यह विषय देश की सुरक्षा से जुड़ा है और आपको जेल की सलाखों के पीछे ले जा सकता है.
गूगल पर रीलिज होने से पहले किसी फिल्म को अपलोड करना या फिल्म को रिकॉर्ड करके लीक करना गैरकानूनी होता है. इसके अलावा ऐसी मूवी को डाउनलोड करना भी इसी की श्रेणी में आता है. ऐसा करने से जेल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो के लिए भारत में सख्त कानून है. इस टर्म को सर्च करना आपको भारी पड़ सकता है और जेल की यात्रा भी करा सकता है. ऐसा सर्च करना भारत में क्राइम है और इसके लिए सजा का प्रावधान भी है.
गूगल पर अबॉर्शन कराने के तरीके सर्च करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. भारत में बिना डॉक्टर के मंजूरी अबॉर्शन कराना गैरकानूनी है. अगर आप ये टर्म सर्च करते हैं तो हो सकता है आप मुश्किल में फस जाएं.