Musk Twitter Deal: दुनिया की सबसे मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अब एलन मस्क की झोली में चला गया है. शुक्रवार को मस्क (Elon Musk) की ओर से ट्वीट कर इसके आजाद होने की बात कही गई है. मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, the bird is freed. इसके साथ मस्क ने अपने ट्विटर के बायो में भी 'चीफ ट्विट' का जिक्र कर दिया. मस्क के इन ट्वीट्स के बाद अब ट्विटर में क्या-क्या बदलाव होंगे ये सवाल हर किसी के मन है. इससे पहले गुरुवार को मस्क वह हाथों में 'सिंक' लेकर ट्विटर के मुख्यालय (Twitter Head Quarter) पहुंचे थे. वहीं अब यह सवाल उठने लगा है कि ट्विटर की चिड़िया कितनी आजाद होगी?
अब क्या-क्या बदलाव करेंगे मस्क?
बता दें कि मस्क ने जब ट्विटर से समझौतों को दौरान कई बिंदुओं पर खुलकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि वह स्पैम अकाउंट्स को हटाना चाहते हैं और सही लोगों को ट्विटर से जोड़ना चाहते हैं. इस बीच उन्होंने ट्विटर के साथ अपने इस डील पर ब्रेक लगाने की बात कही थी. हालांकि अब जब वह खुद इसके मालिक बन चुके हैं तो इन प्लानिंग पर ही वह काम करेंगे. उम्मीद है कि बड़ी संख्या में स्पैम यूजर्स की संख्या घट सकती है. जिससे लोगों के फॉलोअर्स भी कम हो सकते हैं.'
फ्री स्पीच को सपोर्ट करते रहे हैं मस्क
इस कड़ी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट भी शामिल है. ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट पर फिलहाल सस्पेंड है. हालांकि मस्क ट्विटर की इस हरकत पर सवाल उठा चुके हैं. यही नहीं उन्हेंने इस बात का भी ऐलान किया था कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद वह कंपनी के इस फैसले को बदल देंगे. खास बात यह है कि एलन मस्क खुद फ्री स्पीच को सपोर्ट करते हैं और यही वजह है कि ट्विटर के मालिक बनने से पहले एलन मस्क कंपनी के मॉडरेशन पॉलिसी की जमकर आलोचना करते रहे हैं. वहीं, समय समय पर अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया के दक्षिणपंथी यूजर्स दावा करते रहे हैं कि ट्विटर उनकी आवाज को लगातार दबाता रहा है.
बड़ी संख्या में जाएगी लोगों की नौकरी?
ट्विटर का बॉस बदलने के बाद अब कर्मचारियों की छटनी भी सवालों के घेरे में है. मस्क के साथ ट्विटर की डील के बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कंपनी के बड़ी संख्या में कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया जाएगा. हालांकि, कुछ दिन पहले एलन मस्क ने स्टाफ मीटिंग में इन खबरों का खंडन कर दिया था.