जहां एक तरफ देश को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था तो वहीं अब मॉनसून के आने के बाद लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है.और अगर आप मॉनसून के सीजन में लॉन्ग ड्राइव पर जाने का सोच रहे हैं तो बात ही क्या है.बारिश के मौसम में ड्राइव करना काफी रिस्की हो जाता है. जिससे एक्सीडेंट होने के चांसेस बड़ जाते हैं.
तो आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले तो कार की खिड़कियां बंद कर देनी चाहिए जिससे विंडस्क्रीन को धुंधला होने से बचा सकते हैं.इसको करने के साथ साथ डिफागर और AC को ऑन कर देना चाहिए.आपको बता दें कि विंडस्क्रीन को अंदर से कभी भी साफ नहीं करना चाहिए.
बारिश के मौसम में काफी तेज भी बारिश होती है जिसके दौरान लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए.लाइट की वजह से आपकी कार दूसरे लोगों को दूर से ही दिखाई देगी.और अगर आपकी कार में DRL यानि डे टाइम रनिंग लाइट हो तो उसका इस्तेमाल करना चाहिए.जिससे आपको आगे तक की गाड़ियां साफ तरह से दिखाई देंगी.और ये भी याद रखना चाहिए कि रात के समय में हाइबीम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
ये हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी गलत साइड में कार ड्राइव न करें.ऐसा करने से सामने से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं देती है और एक्सीडेंट होने के चांसेस बड़ जाते हैं. बारिश में गाड़ी चलाते समय हमेशा स्पीड पर कंट्रोल रखना चाहिए और हां जल्दबाजी हो या शॉर्टकट हो सब परिस्थितियों में अनजान रास्ते से नहीं जाना चाहिए, ऐसी कंडीशन में हम पानी का अंदाजा नहीं लगा पाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.