Vivo V30 सीरीज, जिसमें Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं, 28 फरवरी को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने वाली है. इसके बाद, ये डिवाइस भारत में भी लॉन्च होंगे, जिनकी बिक्री Flipkart के माध्यम से शुरू होगी.
Flipkart पर एक विशेष पेज पहले ही हमें इन स्मार्टफोन्स की झलक दिखाता है. Vivo V30 सीरीज के लिए भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा भी Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई थी.
Vivo V30 और Vivo V30 Pro आधिकारिक तौर पर 7 मार्च को भारत में लॉन्च होंगे. यह जानकारी सीधे Vivo.com और Flipkart के बैनर से मिली है. जहां हाईलाइट फोन के Zeiss कैमरा क्षमताओं को उजागर करती है, वहीं Vivo इंडिया की वेबसाइट Pro मॉडल की विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करती है.
डिस्प्ले के तौर पर, Vivo V30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक सुंदर 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. Zeiss Distagon स्टाइल बोकेह ख़ास फीचर आपको क्रिएटिव पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए यूनिक एनामॉर्फिक लेंस इफेक्ट प्रदान करता है.
इसके अतिरिक्त, Vivo का दावा है कि V30 Pro, 2024 का उनका सबसे पतला फोन होगा. जिससे फोन को पकड़ने में आसानी हो सकती है. यह बड़ी 5000mAh बैटरी के साथ आता है, Aura लाइट OIS पोर्ट्रेट फीचर कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करता है.
Vivo का दावा है कि इससे कम रोशनी में भी कलर एक्यूरेसी और वाइट बैलेंस बेहतर होगा. यह फोन तीन आकर्षक रंगों - अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए एक यूएसबी-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे मौजूद हैं.