Vivo V29e Launch: टेक लवर्स के लिए गुड न्यूज है. Vivo ने अपने मच अवेटेड फोन को Vivo V29e लॉन्च कर दिया है. इस फोन की प्री-बुकिंग चालू है और 7 सितंबर से ये स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध है.
फोन के फीचर्स
Vivo V29e फोन को कंपनी ने दो वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है और दूसरा वैरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है और ये फोन फनटच 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा. फोन को 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400x1080 है.
खास है बैटरी और कैमरा
इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का AF फ्रंट सेंसर दिया गया है. यह रियर फ्लैश के साथ आता है. इस फोन का पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का OIS लेंस है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है.
फोन की कीमत
अगर Vivo V29e फोन की कीमत की बात करें, तो फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट 28,999 रुपये रखी गई है.
कहां से खरीदें फोन ?
बता दें कि Vivo V29e को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और 7 सितंबर से इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को लोग सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. वहीं ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें, तो इसे फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा.