Mobile Blast: मोबाइल ब्लास्ट होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, जिससे आप हादसे का शिकार होने से बच सकें.
इन बातों का रखें ख्याल
- हमेशा अपने मोबाइल का चार्जर और केबल असली खरीदें. जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्जर और केबल इस्तेमाल करें.
- फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें. इससे आपका फोन ओवरहीट हो फट सकता है.
- अगर फोन की बैटरी खराब हो गई है, तो लोकल और सस्ती बैटरी का इस्तेमाल बिलकुल भी ना करें
- अक्सर लोग रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं. ऐसा ना करें, क्योंकि ज्यादा देर चार्जिंग से ऑवर हीटिंग के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है.
- तकिये के नीचे फोन को रखकर सोने से मोबाइल का टैमप्रेचर बढ़ जाता है. जिससे उसकी बैटरी पर प्रेशर पड़ जाता है और ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है.
- आपका मोबाइल किसी भी कारण गर्म हो रहा है तो आप इसे इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें. तापमान नॉर्मल होने पर इस्तेमाल करें
- फोन को चार्जिंग पर लगाकर बात बिलकुल ना करें. अक्सर ऐसे मामलें में फोन ओवरहीट करके ब्लास्ट हो जाता है.