10 हजार से कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? तो Redmi A3 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है और आज इसकी पहली सेल लाइव हो रही है. आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
फोन के 3GB+ 64GB वैरिएंट की कीमत 7299 रुपये है. 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 8299 रुपये और 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 9299 रुपये है. अगर आप पुराना फोन देकर Redmi A3 खरीदते हैं, तो Mi Exchange के साथ फोन की कीमत 6999 रुपये हो सकती है.
फ़ोन को आप Mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फोन की सेल आज 23 फरवरी 2024, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लेस है. Redmi A3 तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है: 3GB + 64GB, 4GB + 128GB, और 6GB + 128GB. आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार वेरिएंट चुन सकते हैं.
इसमें 6.71 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल है. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है. पीक ब्राइटनेस- 500nits और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन भी दी गई है.
यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध है: Midnight Black, Olive Green, और Lake Blue. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W Type-C चार्जिंग का सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिए 8MP AI ड्यूल कैमरा के साथ 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi A3 में GPS, AGPS, Glonass, Beidou, Galileo, Bluetooth v5.3 और Wi-Fi 5 जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं.