Oneplus Buds 3 Review: क्या यह है बेस्ट वायरलेस इयरबड्स अंडर 6000?

Updated : Feb 16, 2024 17:00
|
Editorji News Desk

हेलो दोस्तो, कैसे हो आप सब? आज के वीडियो में हम लेकर आए हैं कुछ खास, और वो है Oneplus Buds 3. इसकी अमेजिंग बिल्ड क्वालिटी और साउंड क्वालिटी के बारे में तो सभी बात कर रहे हैं. और बस 5499 रुपये में, आपको वो सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो यूश़वली फ्लैगशिप TWS ईयरबड्स में होते हैं.

तो मैंने सोचा, व्हाई नॉट इसका एक डिटेल्ड रिव्यू करें, जहां हम इसके हर फीचर को डीपली एक्सप्लोर करेंगे और चेक करेंगे कि क्या ये ईयरबड्स अपनी प्राइस के हिसाब से ट्रू वैल्यू ऑफर करते हैं. बट शुरू करने से पहले, चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लेना.

Oneplus Buds 3 Design and Build Quality:

ये बड्स देख रहे हो? दीस लुक वैरी प्रीमियम! डुअल-टोन लुक है, निचे से ग्लॉसी और टिप की साइड से मैट फिनिश है, जो इसके केस से पर्फेक्ट्ली मैच करता है. अब केस की बात हो ही रही है, तो चलो केस के बारे में भी थोड़ा बात कर लेते हैं.

बॉक्सी डिज़ाइन है और इसकी मैट फिनिश इसे एक काफी प्रीमियम लुक देती है. इनका डिजाइन Oneplus Buds Pro 2 से काफी सिमिलर है. इसका कलर स्प्लेंडिड ब्लू है, जो Oneplus 12R के कलर से मैच करता है. और यह काफी कॉम्पैक्ट भी हैं, मेरी जींस की छोटी वाली पॉकेट में आसानी से फिट हो गए.

ये बड्स लाइटवेट और कंफी हैं, पर फिट के मामले में, होनेस्ट्ली मुझे वो परफेक्ट स्नग-फिट नहीं मिला. बट डोंट वरी, एक्स्ट्रा ईयर टिप्स मिलते हैं, तो आप ट्राई करके देख सकते हो की आपको कोनसा साइज़ बेस्ट लगता है.

आप इन्हें पूरा दिन बिना किसी प्रॉब्लम के पहन सकते हो. मैंने तो इन्हें पहन के वर्कआउट भी किया, और ये एक बार भी मेरे कान से नहीं गिरे. और हां, ये बड्स IP55 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस ऑफर करते हैं, तो आप इन्हें पहन के बिल्कुल चिल होके अपने वर्कआउट सेशंस एन्जॉय कर सकते हो.

Oneplus Buds 3 Sound Quality:

अब आते हैं मैं पार्ट पे, जो है इनकी साउंड क्वालिटी. Oneplus Buds 3 में कमाल का बास और क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलता है. चाहे म्यूजिक सुनो या मूवीज देखो, इसके डुअल डायनामिक ड्राइवर्स के साथ, आपको एक्सीलेंट ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा.

इसमें आपको एक बड़ा 10.4mm वूफर और एक छोटा 6mm ट्वीटर मिलता है, जो की साउंड को अलग लेवल पर ले जाता है. बास थोड़ा ओवरपॉवर फील हो सकता है, बट ट्रेबल्स की तो बात ही कुछ और है. वोकल्स भी एक दम क्लियर सुनायी देते हैं.

आई वास् लिसनिंग टू Bécane by Yamê, इसमें जो इसके लोव्स और मिड्स हैं वो भी काफी सही हैं. इंडिया में, लोगों को ज्यादा बास पसंद होता है, तो उनके लिए इनके ऐप में एक फीचर है BassWave नाम से, पर मैंने जब यूज़ किया तो मुझे कोई डिफरेंस नहीं दिखा.

हाई-रेज सपोर्ट की बात करें तो, इनमें LHDC का सपोर्ट मिल जाता है. LDAC सपोर्ट नहीं मिलता है.

Oneplus Buds 3 ANC:

बड्स में एडेप्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर भी है. हाँ, यह आपकी सुररौनडिंग्स की नॉइज़ को ऑटोमेटिकली रिडूस कर देता है. प्लस इसके एएनसी मैं तीन मोड्स मिलते हैं जिनको आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.

वैसे इसका ANC काफी अच्छा है, आप इसको फ्लैगशिप लेवल TWS से कंपेयर तो नहीं कर सकते जैसे Sony WF1000XM5 और Apple Airpods Pro 2. बट हाँ इसके ANC को मैंने मेट्रो में टेस्ट किया था तो मुझे बैकग्राउंड नॉइज़ आना बंद हो गयी थी.

इसमें आपको ट्रांसपेरेंसी मोड मिल जाता है. मैं कह सकता हूं कि ये भी अच्छे से वर्क करता है और काफी नेचुरल साउंड करता है. इसकी माइक क्वालिटी भी बहुत अमेजिंग है. आप ट्रैफिक में हो या फिर मेट्रो में ट्रेवल करते हुए कॉल अटेंड कर रहे हों तो भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.

आप खुद भी सुनो इसकी माइक क्वालिटी कैसी है और निचे कमैंट्स मैं बताओ कि आपको कैसी लगी.

Oneplus Buds 3 App and Features:

बड्स के लिए हे मेलोडी ऐप का सपोर्ट दिया है, जिसका यूआई काफी क्लीन एंड इजी टू यूज़ है. इसमें आपको प्रीसेट मोड्स भी मिलते हैं और आप इसमें अपना कस्टम ईक्यू भी सेट कर सकते हैं.

इस ऐप में और भी काफी फीचर्स हैं, जैसे ईयरबड फिट टेस्ट, इससे ये बता देगा कि आपके ईर के लिए ये परफेक्ट फिट है या नहीं, ताकि आपको बेस्ट नॉइज़ कैंसिलिंग एक्सपीरियंस मिल सके.

आपको इसमें गोल्डन साउंड भी मिलता है जो आपके ईर को टेस्ट करेगा और ऑडियो को ट्यून करेगा आपकी लिसनिंग प्रैफरेंसेज हिसाब से. इसमे गेम मोड भी है सो दैट गेम खेलते टाइम आपको लौ लेटेंसी मिले. बट मेरे एक्सपीरियंस मैं मुझे इतना कुछ डिफरेंस नहीं दिखा.

एंड इनमे फाइंड माय ईयरबड्स का ऑप्शन भी है, सो इसपे टैप करोगे तो बड्स में एक साउंड बजती है सो दैट आपको बड्स ढूंढने में आसानी हो.

Oneplus Buds 3 Controls:

पर्सनली, मुझे इसके जेस्चर कंट्रोल्स बोहोत अमेजिंग लगे. क्योंकि इसमे वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए वॉल्यूम स्लाइडर मिल जाता है. इसकी वजह से मुझे मेट्रो में बार-बार जेब में हाथ नहीं डालना पड़ता, वॉल्यूम अप एंड डाउन करने के लिए.

साथ ही, इसमें टैप टू प्ले/पॉज़ वाले सारे कंट्रोल्स मिल जाते हैं. प्लस, आप इन्हें इसकी ऐप में खुद से कस्टमाइज़ भी कर सकते हो. इनमें आपको वियर डिटेक्शन भी मिलता है और एंड मेरे एक्सपीरियंस मैं यह भोत अचे से काम करें.

Oneplus Buds 3 Battery Life:

बैटरी लाइफ की बात करें तो, टेस्टिंग के टाइम इसने मुझे लगातार 5.5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया ऑन 90% वॉल्यूम विथ ANC टर्न्ड ऑन. और इसके चार्जिंग केस के साथ ये 44 घंटे तक चल सकते हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो की बस 10 के चार्ज पर 7 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है.

Oneplus Buds 3 Verdict:

तो दोस्तो, ये था Oneplus Buds 3 का रिव्यू. अगर आपको एक सॉलिड डिज़ाइन, ज़बरदस्त एक्सपीरियंस, और टॉप-नौच साउंड क्वालिटी वाले TWS चाहिए, वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किये, तो ये बड्स बिल्कुल आपके लिए हैं.

और अगर कोई क्वेश्चन हैं तो कमेंट सेक्शन मैं जरूर पूछना, वीडियो को लाइक और शेयर करना मत भूलना. अगले वीडियो में मिलते हैं, तब तक के लिए, खुद का ख्याल रखें, एंड थैंक्यू फॉर वाचिंग.

OnePlus

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!