आज 15 मई 2024 को, LG ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस Smart TV की एक नई सीरीज लॉन्च की है. इसमें रीयल-टाइम अपस्केलिंग की सुविधा है. 55 नए मॉडलों में 43-इंच से लेकर 97-इंच तक की स्क्रीन वाले LG OLED evo AI और LG QNED AI TV शामिल हैं.
इस दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV, LG OLED97G4 भी पेश किया है, जिसमें 97-इंच की विशाल स्क्रीन है. इन नई AI TV में लगे हुए स्पीकर वर्चुअल 11.1.2 सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करते हैं.
LG के 2024 के OLED TV गेमर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं, जो डॉल्बी विजन गेमिंग के साथ 4K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं, ये NVIDIA G-SYNC और AMD FreeSync को भी सपोर्ट करते हैं, जो गेमिंग के दौरान स्मूथ विजुअल्स सुनिश्चित करता है.
इसके अलावा, विभिन्न गेमिंग शैलियों के लिए डिस्प्ले प्रीसेट को स्विच करने के लिए गेम ऑप्टिमाइज़र भी शामिल है.
LG की 2024 की लेटेस्ट पेशकश, QNED AI TV, कंपनी के अनुसार अगली जनरेशन की LCD तकनीक का उपयोग कर के ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स का विस्तार पेश करती है. यह QNED टेलीविजन Quantum Dot और NanoCell technologies पर बेस्ड है.
इसके अतिरिक्त, LG QNED Mini LED AI TV में दस लाख ग्रे स्केल ग्रेडेशन के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मौजूद हैं, वहीं 20-बिट की सटीकता शानदार कंट्रास्ट डिलीवर करती है. मनोरंजन को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए, यह मिनी LED TV वर्चुअल 9.1.2 सराउंड साउंड से युक्त है.
LG का QNED Mini LED AI TV एक शानदार विकल्प है जिसमें लाखों ग्रे स्केल मौजूद हैं जो ग्रे के विभिन्न शेड्स को अलग करने में सक्षम हैं, और 20-बिट एक्यूरेसी के साथ रंगों का अंतर प्रदर्शित कर सकता है. इसमें वर्चुअल 9.1.2 सराउंड साउंड भी है.
LG के webOS पर अब यूजर्स 10 इंडिविजुअल प्रोफाइल बना सकते हैं, और हर प्रोफाइल को पासवर्ड से सुरक्षित किया जा सकता है. LG ने आने वाले पांच सालों के लिए webOS OS के अपग्रेड का भी वादा किया है.
LG के OLED AI TVs और QNED AI TVs अभी भी Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट करते हैं. इन TV में Apple AirPlay और Google Chromecast भी बिल्ट-इन हैं.
LG OLED evo G4 AI सीरीज़ की शुरुआत 55-इंच से होती है, जिसकी कीमत ₹2,39,990 है.
LG OLED97G4 की कीमत ₹20,49,990 है.
LG OLED evo C4 AI सीरीज 42-इंच से शुरू होती है, जिसकी कीमत ₹1,19,990 है.
LG OLED B4 AI लाइनअप 55-इंच से शुरू होती है, जिसकी कीमत ₹1,69,990 है.
LG QNED90T (QNED MiniLED AI TV) 65-इंच में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹1,89,990 है.
LG QNED88T (QNED AI TV) 55-इंच से शुरू होती है, जिसकी कीमत ₹1,03,990 है और QNED82T (QNED AI TV) 43-इंच के लिए ₹62,990 में उपलब्ध है.