itel (आइटेल) 8 फरवरी को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन का नाम itel P55 और itel P55+ है. itel P सीरीज के इन नए डिवाइस्स का भारत में लॉन्च आठ फरवरी को होने वाला है. मेज़न की लिस्टिंग में इन हैंडसेट्स की खासियतें और विशेषज्ञताएँ दी गई हैं. इन नए स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा और कई शानदार फीचर्स होंगे.चलिए, इसकी विवरण में जानकारी प्राप्त करते हैं. तोह चलिए जानते हैं इनके बारे मैं.
45 वॉट की तेज चार्जिंग के साथ itel P55+. यह नया स्मार्टफोन 45 वॉट की शानदार चार्जिंग क्षमता के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन केवल 30 मिनट में 0 से 70% तक चार्ज हो जाएगा. 16GB तक रैम: कंपनी इस फोन में 16GB तक रैम (वर्चुअल रैम के साथ) ऑफर कर सकती है. यह स्मार्टफोन एआई-आधारित स्मार्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है, जो आपके फोन के उपयोग पैटर्न को सीखता है और उसी के अनुसार बैटरी चार्ज करता है.
P55+ में लो-टेंप्रेचर चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है, जो ओवरहीटिंग को रोकता है और बैटरी की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. यह स्मार्टफोन 16GB तक रैम (वर्चुअल रैम सहित) से लैस हो सकता है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। डिज़ाइन के मामले में, फोन ड्यूल टोन फिनिश और लेदर टेक्स्चर के साथ आएगा.
Lava Yuva 3: कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लांच