HMD ग्लोबल, नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी, जल्द ही HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. लोकप्रिय टिपस्टर ओनलीक्स के साथ MySmartPrice द्वारा लीक किए गए रेंडर और स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, HMD Pulse इनमें से पहला फोन हो सकता है.
HMD Pulse में फ्रंट में एक पंच-होल डिस्प्ले होने का अनुमान है. फोन के पिछले हिस्से में ऊपरी बाएं कोने में एक ड्यूल कैमरा मॉड्यूल और HMD ब्रांडिंग है. लीक हुए फोटो से पता चलता है कि फोन तीन रंगों - ब्लैक, ब्लू और पिंक में उपलब्ध होगा.
रिपोर्ट के अनुसार, HMD Pulse में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले होगी जिसका HD+ रिज़ॉल्यूशन होगा. यह स्मार्टफोन Unisoc T606 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 4GB और 8GB RAM के विकल्प होंगे. यह Android 14 OS के साथ बाजार में आएगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, हालांकि चार्जिंग क्षमता की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
यह भी देखें: Moto Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra : फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत