Motorola G54 5G की भारत में बिक्री की शुरु हो गई है. डिवाइस, 6 सितंबर को लॉन्च हुआ था. इसे ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, और स्टोर्स खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs. 14,499 है, जबकि प्रीमियम 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत Rs. 17,499 है।
मोटो G54 5G प्रोसेसर में MediaTek Dimensity 7020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है. जो गेमर्स और फोटोग्राफी के शोकिनों के लिए अच्छा विकल्प है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5-इंच FHD+ एलसीडी है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है.
इसके अलावा फोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा: मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू, और मिडनाइट ब्लू, जो स्लीक 3D एक्रिलिक ग्लास फिनिश का प्रदर्शन करते हैं।
Realme Narzo 60x 5G: सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स, अमेज़न पर चल रही सेल