सोशल मीडिया पर रोजाना नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं, जो लोगों का मनोरंजन करते हैं और कई बार हैरान भी कर देते हैं.
ऐसा ही कुछ इस समय एक्स (पहले Twitter) पर हो रहा है. लेकिन कुछ घंटों से X पर एक इमेज शेयर करी जा रही है, जिसे देख कर लोगों के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं और लोग काफी कंफ्यूज भी हैं.
इस बार सोशल मीडिया पर एक अजीब सी इमेज ट्रेंड कर रही है, जिसमें सिर्फ 'Click Here' लिखा है. यह इमेज प्लेन व्हाइट बैकग्राउंड में है, जिसमें बोल्ड ब्लैक लेटर्स और नीचे की तरफ इशारा करता हुआ एक डायगोनल ऐरो भी बना है.
यह ट्रेंड शनिवार रात से शुरू हुआ है और अभी तक बहुत सारे यूजर्स की टाइमलाइन पर 'Click Here' के पोस्ट्स का तूफान देखने को मिला है.
जैसा कि हमने पहले बताया, 'Click Here' ट्रेंड में एक व्हाइट बैकग्राउंड वाली तस्वीर है, जिसमें 'Click Here' लिखा हुआ है. इसमें एक तिरछा तीर भी है जो नीचे की ओर इशारा करता है और 'ALT' टेक्स्ट या अल्टनेट टेक्स्ट सेक्शन की ओर जाता है.
यह सुविधा यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों में एक टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन जोड़ने में मदद करती है. जैसे ही आप ALT पर क्लिक करते हैं, इसमें छिपा हुआ टेक्स्ट दिखाई देता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, फोटो डिस्क्रिप्शन फीचर दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक वरदान है. यह फीचर टेक्स्ट-टू-स्पीच रिकॉग्निशन और ब्रेल लैंग्वेज की मदद से तस्वीर को समझने में उनकी मदद करता है. ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के तहत फोटो डिस्क्रिप्शन 420 अक्षरों तक हो सकता है.
'ऑल्ट टेक्स्ट' फीचर को एक्स (पहले ट्विटर) पर 2016 में पेश किया गया था. यह सोशल मीडिया दिग्गज की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम था, जो सभी को समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम है.
ऐप में:
एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाएं: ट्विटर ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. फिर, "सेटिंग्स और प्राइवेसी" > "एक्सेसिबिलिटी" पर जाएं.
कंपोज इमेज डिस्क्रिप्शन ऑप्शन चालू करें: "कंपोज इमेज डिस्क्रिप्शन" के तहत, "टॉगल" को चालू करें.
तस्वीर का विवरण जोड़ें: अगली बार जब आप किसी ट्वीट में तस्वीर जोड़ें, तो प्रत्येक थंबनेल में "एड डिस्क्रिप्शन" बटन दिखाई देगा. उस पर टैप करें और 420 अक्षरों तक का विवरण लिखें.